पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं – विवेक शुक्ला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जनता दल यूनाइटेड बिहार के वरिष्ठ नेता विवेक शुक्ला ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहां है कि पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं है तो वह अजय सिंह पर बयान देकर सीवान की राजनीति में बने रहना चाहते हैं।
एक पुर्व सांसद जो विधायक तक का चुनाव हार गये है और वह अपनी गिरती हुई राजनीतिक लोकप्रियता से घबरा गए है और आनन-फानन में बयान देकर मीडिया में बने रहना चाहते हैं। पूर्व सांसद ने सिवान की जनता को ठगा है सिवान की जनता ने उनको दो बार मौका दिया पर उन्होंने दो बार ही सिवान की जनता को ठगने का काम किया।
श्री शुक्ला ने कहा कि जिस व्यक्ति को दोबारा अवसर मिला फिर भी वह सिवान में रेल सेवा का कोई विस्तार कर पाए ना ही किसी प्रकार की किसी विकास योजना को ला पाए। सिर्फ एक पूर्व सांसद के नाम पर दो बार चुनाव जीते हैं।चुकिं अब वह सांसद नहीं रहे इसलिए उनके पास बोलने को और कुछ भी नहीं एक हारा हुआ थका हुआ व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता यह ओम प्रकाश यादव के बयान से सिद्ध होता है । आने वाले समय में सिवान की जनता ओम प्रकाश यादव का मुखिया का चुनाव तक नहीं जीतने देगी।सिर्फ एक व्यक्ति विशेष के नाम पर राजनीति करना जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करना उनका पुराना पेशा है।
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सिवान की जनता को बरगलाते हैं अजय सिंह ने यदि कोई बयान दिया है तो वह अपने धर्म को लेकर दिया है रहा सवाल पाकिस्तान भेजने का तो उसका तात्पर्य है कि जिसे पाकिस्तान जाने की इच्छा हो वह चला जाए इससे यह साबित होता है अजय सिंह के भीतर देश भक्ति कूट-कूट कर भरी है।
यह भी पढ़े
अमनौर के अपहर में निलंबित दुकान से संबद्ध लाभुकों को दो महीने से राशन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
सड़क दुर्घटना में मृत दीपक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम
मशरक थाना में चौकीदारी परेड के दौरान शराबबंदी पर रहा फोकस
रघुनाथपुर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सीम लेने के मामले में नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रघुनाथपुर पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों भठ्ठियों को किया ध्वस्त