Breaking

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा राजस्थान के कोटा में गिरफ्तार, इन  मामलों में है आरोपी

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा राजस्थान के कोटा में गिरफ्तार, इन  मामलों में है आरोपी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार प्रदेश के सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब को राजस्थान पुलिस ने कोटा के रामगंज मंडी थाना क्षेत्र के उंडवा नाके से गिरफ्तार कर लिया है। सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को ओसामा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि ओसामा को लाने के लिए सिवान से पुलिस की स्पेशल टीम भेजी गई है। उसकी गिरफ्तारी सिवान के हुसैनगंज थाना के 42 कट्ठा भूमि के विवाद और मोतिहारी में बहन की ससुराल के जमीन विवाद में हुई है। उसके साथी वसीम और सैफ भी पकड़े गए हैं। तीनों कार से दिल्ली से गोवा जा रहे थे।

ओसामा पर हुसैनगंज थाना के छपिया गांव में छह अक्टूबर को 42 कट्ठा भूमि पर कब्जा करने लेकर फायरिंग करवाने की प्राथमिकी है। यह जमीन शहर के पूर्व वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार उर्फ जिम्मी की है।

इस भूमि की चारदीवारी के दौरान एक दर्जन बदमाश हथियार से लैस होकर पहुंचे और फायरिंग कर कार्य में लगे मजदूरों को भगा दिया। इस मामले में पुलिस ने ओसामा शहाब और उसके दोस्त सलमान सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी की थी।

इससे पूर्व पिछले वर्ष भी इसी थाना में एमएलसी चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कुख्यात रईस खान के काफिले पर फायरिंग कराने का आरोप लगा ओसामा पर प्राथमिकी कराई गई थी।

घटना चार अप्रैल 2022 की है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, कुछ लोग घायल हो गए थे। वहीं बहन की ससुराल मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के रानीकोठी में भी भूमि पर जबरन कब्जा करने को लेकर भी उस पर प्राथमिकी कराई गई थी। घटना एक अगस्त 2023 की थी। तीनों मामलों में ओसामा फरार चल रहा था।

यह भी पढ़े

वरुण मित्रा ने ‘तेजस’ के गाने ‘जान दा’ में संगीतकार अवतार में कंगना रनौत के साथ रोमांस किया

समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता नहीं दिया जा सकता है-सुप्रीम कोर्ट

भगवानपुर हाट की खबरें :   महमदा एवं बिलासपुर पंचायत में होगी आज होगाा डीएम का जन संवाद कार्यक्रम

एग्रिग्रेसन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नेटवर्क के क्षेत्र में सारण होगा अव्वल,जिससे जपान रूस बैंगलोर जैसा युवाओं को मिलेगी हर सुविधा

पानापुर की खबरें :  सतजोड़ा बाजार से सरकारी बसों का परिचालन शुरू

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!