*पूर्व मुखिया के पति को किया गोलियों से छलनी, पान खिलाने के बहाने ले जाकर दिया घटना को अंजाम*
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
मधेपुरा में बीती रात अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार की है।
मृतक की पहचान गंगापुर पंचायत की पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी के पति संजय जायसवाल उर्फ बमबम भगत (50) के रूप में हुई है। अपराधियों ने संजय जायसवाल उर्फ बमबम भगत को चार गोली मारी है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संजय जायसवाल बुधवार शाम कुछ दोस्तों के साथ सोनामुखी कचहरी के पास भुट्टा पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी खत्म होने के बाद करीब नौ बजे वह सड़क पर टहल रहे थे।
तभी वहां अचानक अपराधी पहुंच गये और उनपर दनादन फायरिंग करने लगे। इस घटना में उन्हें चार गोलियां लगी। सिर, गर्दन, सीना और पैर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।