महुआरी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर अपराधियों ने हमला कर लुटे 60 रूपया लुटे
ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान
महादेव ओपी पुलिस घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार करने में जुटी
श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान. महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बभनौली मोड़ पर बुधवार की देर संध्या अपराधियों ने महुआरी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव पर हथियार से हमला कर 60 हजार नगद रुपया लूट लिया। वही घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही अपराधी प्रमोद यादव को गोली मार मौत के घाट उतारने का प्रयास कर रहे थे की तब तक ग्रामीणों की सतर्कता से उनकी जान जाते-जाते बच गई. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने में विफल होने पर हथियार के बट से सर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए।
परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल का इलाज किया. घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, श्रीनिवास यादव, जनप्रतिनिधि घायल से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव के माथे पर हथियार के बट से चोट लगने के कारण उनकी स्थिति गंभीर थी। बताते चले कि प्रमोद यादव पूर्व में उप मुखिया और पैक्स अध्यक्ष भी रह चुके हैं। .
घटना के संबंध में प्रमोद यादव ने बताया कि लगातार कई दिनों से अतरसुआ गांव का रहने वाला बबलू मिसकार मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसी बीच बुधवार की देर संध्या अपने साथियों के साथ आया और जैसे ही मैं अपनी हार्डवेयर दुकान बंद कर घर लौट रहा था कि मुझे रास्ते में घेर लिया और मुझे हथियार से जान मारने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों की जागरूकता से मेरी जान जाते-जाते बच गई. घटना को अंजाम देने में विफल होने पर अपराधियों ने मुझे हथियार के बट से मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. उधर घायल पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव बयान के आधार पर महादेवा ओपी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी में लगी हैं।
यह भी पढ़े
सीवान नगर परिषद के कर्मियो ने मांगों के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
घर में बनाएं किचन गार्डन, उगाएं सब्जियां.
दलित वोटों की सबसे बड़ी दावेदार भाजपा; कांग्रेस की तो इच्छाशक्ती ही नहीं-अभय कुमार दुबे.
सड़क दुघर्टना में घायल वृद्ध शिक्षक की पटना में इलाज के दौरान मौत