पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन को किया याद, दी गयी श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बडहरिया प्रखंड जोगापुर राजकीय मध्य विद्यालय जोगापुर में देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम व मिसाइल मैन को शिक्षकों, समाजसेवियों और बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता से कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम में सिखाया कि जीवन में जबतक सपने देखना नहीं छोड़ें,तबतक वे पूरे नहीं हो जाते। चाहे जैसी भी परिस्थित क्यो न हो।
जब हम अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उसे पूरा करके ही रहते है।समाजसेवी नवीन सिंह पटेल ने कहा कि तमिलनाडू के रामेश्वरम के गांव घनुष कोढी मे 15 अक्टूबर 1931 को मध्यम मुस्लिम परिवार में हुआ था। उन्होंने मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से अतिरिक्त विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त किया था।उन्होंने भारतीय रक्षा अनुसंधान एवम विकास संस्थान मे काफी कार्य किया था।
परमाणु हथियार के निर्माण मे उनका बडा सहयोग रहा था। 18 जुलाई 2002, को उन्हें भारत गणराज्य का राष्ट्रपति चुना गया उन्होंने देश के युवाओ को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक किया था।वे सरल स्वभाव व काफी मिलनसार आदमी थे। उनका देहांत 27 जुलाई 2015 को हो गया।
इस मौके पर आयचष कुमार,उदय कुमार,सोनाली, रश्मि, श्वेता,अराध्या पटेल, डिम्पल ,पुष्पा,राजेश अंजलि कुमारी,स्वाति कुमारी,पूजा कुमारी , मुस्कान, अंजना कुमारी के साथ ही
शिक्षकरफी अहमद , प्रदीप कुमार सिंह, एकबाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : भोजपुरी दुगोला कार्यक्रम आयोजित
झारखंड के 24 वर्ष में हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन
इस दीपावली Wax Tealight Candles से सजाएं अपने घरों को, मात्र 150 रूपये में
क्या कनाडा अब भारत के लिए नया पाकिस्तान बन चुका है?
जब्त शराब बेचने के आरोप में गोपालगंज एसपी ने चार थानेदार को किया निलंबित