पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हिया प्रखंड की रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर रामपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ तारकेश्वर नाथ गिरि ने की।
डॉ तारकेश्वर नाथ गिरि ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन काल से संबंधित विभिन्न घटनाओं एवं प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत सरकार में उनके प्रमुख योगदानों के विषय में चर्चा की। उन्होंने उनके पथचिह्न पर चलने की सलाह दी ।
वहीं श्री गौतम गिरि ने कविता के माध्यम से वाजपेई जी के जीवन काल एवं प्रमुख कार्य एवं योजनाओं के बारे में बताया। वीरेंद्र गिरी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी एक अच्छे वक्ता, एक अच्छे नेता एवं एक अच्छे कवि थे। उनकी जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गईं। सामाजिकता की भावना के लिए उन्हें प्रेरित किया गया तथा राष्ट्रहित के विषय में जागरूक किया गया !
इस मौके पर शिक्षा संस्थान के शिक्षक राकेश गिरि चंद्रभूषण कुमार, वार्ड सदस्य मुकेश गिरी, छात्र गोल्डन कुमार,सक्षम गोस्वामी, बिट्टू कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, आकाश यादव ,राजा बाबू ,नितेश साह, छात्रा अंशु कुमारी ,नीतू कुमारी, संजना कुमारी ,अंशिका कुमारी ,रिया कुमारी आदि मौजूद थे।