सीवान के पूर्व जिलाधिकारी शुभकृति मजूमदार का हुआ निधन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शुभकृति मजूमदार सर सीवान में 06मई 1983 से 19 नवम्बर 1984 तक जिलाधिकारी रह चुके हैं।
इनके पिताजी स्व0 डाॅ0 बी0पी0 मजुमदार बिहार के प्रख्यात इतिहासकार कर चुके हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत वरीय पदाधिकारी एवं सीवान के पूर्व डी0एम0 शुभकृति मजुमदार का निधन दिनांक 06.06.2021 को कलकता में लम्बी बीमारी के बाद हो गया. उक्त जानकारी देते हुए डीएवी के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रभुनाथ पाठक ने बताया कि शुभकृति मजूमदार सर सीवान में 06मई 1983 से 19 नवम्बर 1984 तक जिलाधिकारी रह चुके हैं।सेवा अवकाश के बाद मजूमदार परिवार कोलकाता शिफ्ट कर गया था.ज्ञात हो कि श्री मजूमदार के पिता डॉ भक्त प्रसाद मजूमदार पटना विश्वविद्यालय में बहुत वर्षों तक इतिहास विभागाध्यक्ष रह चुके थे. इनके पिताजी स्व0 डाॅ0 बी0पी0 मजुमदार बिहार के प्रख्यात इतिहासकार कर चुके हैं।
मजुमदार सर के निधन पर प्रात एक शोक सभा का आयोजन डी0ए0वी0 काॅलेज सीवान सेवानिवृत प्राचार्य डाॅ0 पाठक के निवास स्थान पर निराला नगर सीवान में हुई, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक, अधिवक्ता एवं चिकित्सक शामिल हुए। डाॅ0 पतिराम पाण्डेय, डाॅ0 रामानन्द पाण्डेय, प्रो0 अवेदुल्लाह, प्रो0 रविन्द्रनाथ पाठक, अधिवक्ता श्री योगेन्द्र सिंह, अधिवक्ता श्री अक्षवत पाण्डेय, श्री शम्भुदत शुक्ल इत्यादि विशेष रूप से शामिल हुए।
उनकी मृत आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना की गई एवं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
ये भी पढ़े…
- डायरेक्टर अमिताभ कुमार के निर्देशन में बड़हरिया में भोजपुरी फिल्म ‘ भाई से भाईगिरी ‘ की शूटिंग हुई शुरु
- दरौंदा जंक्शन पर विशाल पेड़ गिरा,बड़ा हादसा होने से टला
- उत्पाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद
- चिकित्सक, मुखिया सह राजद नेता राजाराम राय का असमायिक निधन
- महाराजगंज में घरेलू कलह से तंग युवक ने की आत्महत्या
- सोशल मीडिया ने अति समाचार से अपनी विश्वसनीयता खो दी है,कैसे?