Breaking

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर  राजनीति को अलविदा कह दिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर  राजनीति को अलविदा कह दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्क

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर ऐलान करेत हुए राजनीति को अलविदा कह दिया. इसके बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति और राज्य की बीजेपी यूनिट में खलबली मच गई. माना जा रहा है कि यह सुप्रियो का राजनीतिक ब्रेक होगा, वह अभी संन्यास की भूमिका में नहीं आ सकते हैं. आसार इस बात के भी जताए जा रहे हैं कि सुप्रियो आने वाले समय में टीएमसी से नाता जोड़ सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी के कुछ करीबियों से मुलाकात की थी. इन सबके बीच सुप्रियो ने रविवार को ही भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की. हिन्दी दैनिक अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार नड्डा से बैठक के दौरान सुप्रियो से यह अनुरोध किया कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. माना जा रहा है कि सुप्रियो की पार्टी हाईकमान के साथ आज एक बैठक और हो सकती है. इसके बाद वह अंतिम फैसला लेंगे.

आसनसोल से दो बार के सांसद सुप्रियो उन कई मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें सात जुलाई को एक बड़े फेरबदल के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद् से हटा दिया गया था. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के अरूप बिस्वास के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था

रिपोर्ट मेंपार्टी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बंगाल यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ विधानसभा चुनाव के पहले से ही अनबन है. जब उन्हें मंत्रिपरिषद से भी हटा दिया गया तो उन्होंने यह फैसला लिया. अगर सुप्रियो लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देते हैं तो भाजपा के लिए यह दोहरा झटका होगा. बीते महीने भाजपा उपाध्यक्ष का पद छोड़ टीएमसी में दोबारा वापसी करने वाले मुकुल रॉय के चलते पहले ही बीजेपी को नुकसान हुआ है

यह भी पढ़े

 

PM मोदी से CM नीतीश मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना की करेंगे मांग

29 जुलाई को किशोर हुआ लापता, परिजन हुए बेहाल

विधायक पुत्र,जाप महासचिव और युवा समाजसेवी ने लिया कोरोना वैक्सीन, सभी से किया वैक्सीन लेने का अपील

Leave a Reply

error: Content is protected !!