श्रद्धापूर्वक मनायी गयी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती

श्रद्धापूर्वक मनायी गयी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान नगर के गांधी मैदान स्थित कार्यालय में देश के बड़े नेता,लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की 75 वीं जयंती सामाजिक कार्यकर्ता सूरज गुप्ता की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। साथ ही, उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। साथ ही, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि दी गयी। दिवंगत नेता रामविलास पासवान के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सूरज गुप्ता ने कहा कि पासवान जी देश के बड़े नेताओं में एक है। उन्होंने कहा कि पासवान जी नौ बार लोकसभा सांसद रहे और दो बार राज्यसभा सांसद रहे। यह उनकी लोकप्रियता और कर्मठता का द्योतक है। उन्होंने देश के छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया।उन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी काम किया। जो मंत्रालय उन्हें सौंपा गया,उन्होंने उसे अपने कौशल और प्रशासनिक क्षमता से चमकाने का काम किया। उन्होंने अपने मंत्रालयों को विकसित कर आदर्श प्रस्तुत किया। उनके द्वारा लिये गये ऐतिहासिक फैसले आज भी स्मरणीय है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतने मंत्रालयों में लंबी अवधि तक मंत्री रहने के बावजूद उनपर किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिवंगत पासवान जी भारतरत्न की उपाधि सज सम्मानित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए पूरे बिहारवासी प्रधानमंत्री के आभारी रहेंगे।इस अवसर पर राहुल चौधरी, बृजेश गुप्ता, पूर्व सैनिक रामबाबू गुप्ता, अलसउद सिद्दीकी, अशोक पासवान, सुधीर कुशवाहा, संजय जयसवाल, ममता चौरसिया, नम्रता चौरसिया, हरिराम सिंह, धर्म राम,कपूरचंद प्रसाद, मजिस्टर महतो,रोशन गुप्ता, विनोद बांसफोड़, जगन्नाथ बांसफोड़,शहजाद अंसारी, अमर राज आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बिजली के करंट की चपेट में आकर जले बिजली मिस्त्री का इलाज के दौरान मौत

* बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्‍कार से मचा कोहराम

जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.

ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.

Leave a Reply

error: Content is protected !!