गोपालगंज जिले के सिधवलिया में पूर्व वार्ड सदस्य की गला दबाकर हत्या
मृत पूर्व वार्ड सदस्य वीरेंद्र राम चापाकल बनाने का करता था काम
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बुचेयां- मठिया गांव के पूर्व वार्ड सदस्य 45 वर्षीय वीरेंद्र राम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को रहर के खेत में फेंक दिया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि वीरेंद्र राम रात आर्केस्ट्रा देखने के लिए सकला नहर की तरफ गए थे। गुरुवार की सुबह रहर के खेत में उनका शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के गले में रस्सी के निशान मिले हैं। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई होगी। हत्या किन परिस्थितियों में हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रहर की खेत में फेंके गए शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
बहरहाल पुलिस हत्यारों के बारे में भी पता लगा रही है। परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र राम चापाकल बनाने का काम करते थे। उधर हत्या के बाद मृतक की पत्नी कांति देवी, बेटी गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी, बेटा राजू कुमार, राज कुमार, राहुल कुमार, मिथुन कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।ऐसे वार्ड सदस्य की मौत दम घुटने से हुई , लगती है l
यह भी पढ़े
बीडीओ ने गौआश्रय की भूमि का किया स्थलीय निरीक्षण
सारण जिले के 5 प्रखंडो में प्रखण्ड अध्यक्ष का शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न : मंजीत सिंह
जेनरल स्टोर का ताला काट चोरों ने किया लाखों की चोरी
सारण मशरक का लाल रवि प्रताप आर्मी इन्फेंट्री में बना कर्नल
मशरक की खबरें : पिकअप वैन में 69 कार्टून स्प्रीट के साथ एक गिरफ्तार
बिहार में शुरू हुई ‘बहाली’ की राजनीति,क्यों?
सड़क दुर्घटनाओं में युवा होते हैं सबसे अधिक शिकार,क्यों?