पूर्व वार्ड सदस्यों द्वारा अभी तक वर्तमान वार्ड सदस्यों को चार्ज नहीं सौंपा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पंचायती चुनाव हुए लगभग एक वर्ष होने जा रहा है।कई पंचायतों के पूर्व वार्ड सदस्यों द्वारा अभी तक वर्तमान वार्ड सदस्यों को चार्ज नही सौंपी गई है।जिससे बिभिन्न वार्डो में संचालीत हो रहे नल जल योजना कार्य प्रभावित हो रहा है।सम्बंधित पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा बार बार नोटिस करने के बाद भी कोई सुनने को तैयार नही।
जिसको लेकर पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पास एक पत्र लिखकर तीन पंचायतों के 13 पूर्व वार्ड सदस्यों के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति की मांग की है।जिसमे हुस्सेपुर पंचायत के वार्ड एक के मीरा देवी,दो के तारा देवी,वार्ड पांच के ज्ञानती देवी,वार्ड सात के रीना देवी,दस के उमेश महतो शामिल है।
वही कोरेया पंचायत के वार्ड संख्या 15 गीता देवी है।पैग़ा मित्र सेन के वार्ड तीन के श्री भगवान राम,छह के नंद कुमार राम,वार्ड आठ के ललन राय,दस के नूर आलम अंसारी,चौदह के दरोगा पाण्डेय,एक के सुनीता देवी,वही ।मनोरपुर झखरी पंचायत के वार्ड सात के पूजा देवी शामिल है।
यह भी पढ़े
दिव्यांगों को भी सम्मान से जीने का पूरा अधिकार: एसडीएम
स्तनपान में छिपा है नवजात का बेहतर स्वास्थ्य
रघुनाथपुर के जिलापार्षद उमेश पासवान ने पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
रघुनाथपुर में पुलिस के सामने यातायात नियमो की उड़ती है धज्जियां
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेगी बड़ी राहत
क्या मोबाइल आने के बाद हमारे बच्चे बदल गये हैं?
बिहार के कटिहार में हुए गैंगवार ने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है,कैसे?
कटिहार गैंगवार में लापता लोगों को ढूंढने दियारा की खाक छान रही पुलिस