कुएं से मिला दो राइफल, चर्चा हुआ तेज
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाने के भाथा किशुनपुर गांव स्थित एक कुएं से भेल्दी पुलिस ने कुएं से दो राइफल को बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने किशुनपुर भाथा स्थित हरि राम ब्रम्हस्थान के समीप स्थित एक कुएं की के अंदर हथियार दिखाई देने लगे।
कुएं के अंदर हथियार दिखते ही गांव में खलबली मच गई और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना भेल्दी पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच गए और कुएं से दो पुराने राइफल को जप्त कर मामले की छानबीन में जुट गए।कुएं से दो-दो राइफल के मिलने के बाद ग्रामीण दहशतजदा हैं।
यह भी पढ़े
नियोजन पत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे
गोपालगंज में बिजली विभाग हुआ सख्त : बकाया बिल जमा करने के लिए रविवार को भी जमा काउंटर खुलेगा
खालगांव पंचायत में मनरेगा में धांधली की आग में अवफसर व जनप्रतिनिधियों के जलेंगे हाथ