भारत स्काउट, गाइड का स्थापना दिवस समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के दाऊद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाइ स्कूल टेलहट्टा बाज़ार सिवान के प्रांगण में स्काउट गाइड का 75 वाँ स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, उक्त अवसर पर लार्ड बिडेन पॉवेल के तैल चित पर जिला मुख्य आयुक्त श्री अभिषेक कुमार सिंह, रेडियो स्नेही के मुख्य संवाद दाता डॉक्टर मधुसूदन प्रसाद जिला शांति समिति सदस्य समाज सेवी होमियोपैथी चिकित्सक डॉ अली असगर सिवानी विद्यालय प्रधानाध्यापक मो शारिक अख्तर, पूर्व नगर पार्षद सभा पति श्री मति अनुराधा गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया।
सरकार न्यूज के संयोजक अमित कुमार मोनू, जिला सचिव कमलेश्वर ओझा जिला संगठन आयुक्त गाइड स्मृति मेरुदु भाषणी विद्यालय शिक्छिकां शमा प्रवीन, लाइबा और इजाज शादाब आदि द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित किया गया, डॉक्टर अली असगर सिवानी ने इस अवसर पर स्काउट गाइड स्टूडेंट्स से सलामी के साथ कहा कि आप ही कल के हिंदुस्तान हो, आपही में से कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक डी एम, एस पी, पी एम सी एम आदि बनोगे, अपने अपने मन में ये सोच लो के तुम्हें क्या बनना है, आदमी जो सोचता है, देखता है, कहता है करता है वही हो जाता है।
डॉक्टर मधु सूदन प्रसाद ने स्वर्गीय मास्टर अनवर साहब पूर्व विद्यालय सचिव को याद करते हुए कहा कि अनवर साहब महान् आत्मा थे उनकी कृतियां श्रहणीय हैं अनुराधा गुप्ता ने बालिका उच्य विद्यालय दाऊद मेमोरियल के बच्चियों को श्राहते हुए कहा कि छात्राओं में तहज़ीब तालीम पर्दागी कूट कूट कर भरी हुई है यह देख कर मुझे प्रसन्नता हुई।
आयुक्त अभिषेक कुमार द्वारा छात्राओं को समाज सेवा, देश भक्ति तथा आदर्श जीवन का पाठ पढ़ाया गया,
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए प्रधान ध्यापक शरीक अख्तर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को हमारे यहां धरातल पर उतरा हुआ देख सकते हैं बालिकाओं को पूरी संरक्षण के साथ संपन्न रूप से विद्या अर्जन कराया जाता है
विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया
तत्पश्चात डांडिया उत्सव में भाग लेने वाले स्काउट और गाइड को सरकार न्यूज के संयोजक अमित कुमार मोनू के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो सभी अतिथि द्वारा वितरण कराया गया, समारोह का संचालन कमलेश्वर ओझा ने किया, समापन के उपरांत धन्य बाद ज्ञापन मास्टर शरीक अख्तर ने किया ।
यह भी पढ़े
लोक संस्कृति की झांकी पुष्कर मेले में जीवंत होती है
बाराबंकी की खबरें : कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर उपजिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश
देवउठनी एकादशी की पूजा हुई संपन्न,अब बजेगी शहनाई
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने किया विकास कार्यों की समीक्षा
विभागीय स्तर पर उक्त स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस के लिए किया गया प्रस्तावित
आपने शेख अली के गुमटी पर कब्जा क्यों किया-सुप्रीम कोर्ट
लोक संस्कृति की झांकी पुष्कर मेले में जीवंत होती है