नौ लाख के लागत से बनने वाले खेल मैदान का हुआ शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिला के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहसराव पंचायत के मुखिया राजेश्वर साह ने गुरुवार को पंचायत में खेल मैदान बनाने का शिलान्यास किया । पंचायत के बुनियादी विद्यालय मूंदीपुर के परिसर के लगभग पांच बिगहा भूमि पर बनने वाला इस खेल मैदान को मनरेगा से बनाया जाएगा ।
मुखिया ने बताया यह योजना 9 लाख 89 हजार 787 रुपए के लागत से बनेगा । उन्हों,ने कहा कि खेल मैदान के फूट बाल , बाली बाल , क्रिकेट , आदि खेल का अलग अलग पोस्ट बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि खेल मैदान बन जाने से पंचायत तथा आसपास के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा खेल प्रतिभा निखरेगी ।
उन्होंने बताया कि यह योजना पंचायत के लिए महत्वकांक्षी योजना के रूप में होगा । इस अवसर पर अफजल इकबाल , कनीय अभियंता मनोज कुमार , उमा शंकर उपाध्याय , महेश सिंह , प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी , राम बाबू राय , मैनेजर राय आदि उपस्थित थे ।
वहीं दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत के मुखिया मनमोहन मिश्र ने भी उच्च विद्यालय माघर में खेल मैदान का शिलान्यास किया ।
यह भी पढ़े
होली क्रॉस स्कूल, दरभंगा में 30वां वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन
जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पंचायत आरटीपीएस की कार्यों का किया समीक्षा
आज जो हुआ वो कल्पना के परे- शिवराज सिंह चौहान
200 देशों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विमोचित हुई डॉक्टर आशुतोष दिनेंद्र की पुस्तक
जनशिक्षा के अपर सचिव ने अमनौर बीआरसी का किया औचक निरीक्षण