जमानत खारिज होते ही सीजेएम कोर्ट से चार अभियुक्त फरार
* न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
* फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ छापेमारी
श्री नारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पांडेय, सीवान (बिहार)
छेड़खानी और रंगदारी के चार आरोपियों ने आज सीजेएम अदालत से जमानत की अर्जी खारिज होते ही न्यायिक हिरासत से फरार हो गए।इस मामले में पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ।
इस मामले में सीजेएम के आदेश पर अभियुक्तों के प्राथमिकी दर्ज की गई है ।न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीजेएम इंद्राणी किस्कू की अदालत छेड़खानी एवम रंगदारी से जुड़े बसंतपुर थाना के एक मामले में आत्मसमर्पण कर जमानत के लिए अभियुक्त मुन्ना सिंह ,पवन सिंह ,उपेंद्र सिंह एवम प्रिंस सिंह ने अर्जी दाखिल किया ।
सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने अभियुक्तों की दाखिल अर्जी खारिज कर दिया ।जिसके बाद चारों अभियुक्त न्यायिक हिरासत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। परन्तु अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही मिली है ।