हथियार से लैस चार अपराधी बाइक के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने क्षेत्र के रामपुर एच पी पेट्रोल पम्प के समीप चार बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने थाने क्षेत्र के रामपुर गाँव के एक व्यक्ति से सोने का ब्रासलेट, दो लाख का मोबाइल और बाईस हजार रूपए छिनकर भाग निकले l
उक्त व्यक्ति के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l बताया जाता है कि रामपुर गाँव के पंकज सिंह सिवान से अपनी बाइक से अपने घर आ रहे थे कि पीछे से हथियार से लैस चार बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने उन्हे रोकवा दिया एवं धक्का देकर बाइक से गिरा दिये तथा
हथियार दिखाकर उनका सोने का ब्रासलेट, दो लाख का आई-फोन तथा बाईस हजार रूपए छिनकर भाग निकले l पंकज सिंह के दिये आवेदन को पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पारिजात धाम का किया निरीक्षण
सिधवलिया की खबरें : हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली
क्या पहलगाम हमले का पाकिस्तानी लिंक है ?
पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में निकला कैंडल मार्च
संपूर्ण संसार सीताराममय है : आचार्य श्यामसुन्दर जी
अपहरण की घटना का महज दो घण्टों के अंदर पुलिस उदभेदन कर अपहृता को किया बरामद