टॉप-10 में शामिल वांटेड अपराधी समेत चार गिरफ्तार, ऐसे जाल बिछाकर पुलिस ने बदमाशों को दबोचा

टॉप-10 में शामिल वांटेड अपराधी समेत चार गिरफ्तार, ऐसे जाल बिछाकर पुलिस ने बदमाशों को दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के  भोजपुर जिले के शाहपुर थाना पुलिस ने टॉप-10 की सूची में शामिल एक वांटेड समेत चार बदमाशाें को हथियार समेत धर दबोचा। बदमाशों की गिरफ्तारी शाहपुर थाना के कनैली गांव से हाे सकी। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।उन्होंने बताया कि शाहपुर के बरीसवन गांव निवासी विमलेश तिवारी, राजेश गोड़, चरपोखरी के इटहुर गांव निवासी मुकेश राय एवं शाहपुर के कन्हैली गांव निवासी राजू पांडेय को गिरफ्तार किया गया है।

एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, तीन मोबाइल, एक तलवार के अलावा2800 रुपये नकद बरामद किया गया है।एक बाइक जब्त की गई है। एसपी के अनुसार पकड़े गए अपराधियों में विमलेश तिवारी का पहले से लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। करीब पांच केस मिला है। पुलिस पर हमला एवं हत्या के प्रयास समेत तीन कांडों में फरार चला आ रहा था।टॉप-10 अपराधियों की सूची में नाम शामिल था। इसे लेकर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को रात्रि पहर गुप्त सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी विमलेश तिवारी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ कनैली गांव में एकत्रित हुए है। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई।

राजू पांडेय के खटाल में छापेमारी के दाैरान विमलेश तिवारी के अलावा राजेश, मुकेश एवं राजू पांडेय को धर दबोचा गया।तलाशी के दौरान एक देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, तीन मोबाइल, एक तलवार के अलावा अठाइस सौ रुपये नकद बरामद किया गया । पकड़े गए विमलेश के विरुद्ध शाहपुर थाना में पूर्व का पांच केस मिला है, जो पुलिस पर हमला, हत्या के प्रयासा, रंगदारी, आर्म्स एक्ट एवं एससी-एसटी एक्ट से संबंधित है पूर्व में जेल गया था विमलेश

टीम में दारोगा पुनम कुमारी,दारोगा संजीव कुमार राम, अंकित कुमार एवं एएसआई राकेश कुमार समेत जवान शामिल थे। दारोगा पुनम कुमारी के अनुसार 29 नवंबर 2023 को झगड़े की सूचना पर गई पुलिस पर हमला किया गया था।अवैध हथियार भी मिला था। 2016 में भी विमलेश पर दो केस हुआ था। जिसमें जेल भी गया था। हथियार बरामदगी को लेकर अलग से प्राथमिकी की गई है।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व युवाओं ने निकाला जुलूस 

भारतीय संस्कृति में रंजीत बाबू का स्थान सर्वोपरि:मंत्री

अमनौर की खबरें :  अमनौर बड़ा पोखरा पर्यटक स्थल केंद्र राम जानकी मंदिर परिसर जलेगा 5100 दीप

Leave a Reply

error: Content is protected !!