सीवान में दो महिला चोर समेत चार गिरफ्तार, तीन घरों में छापामारी
.गिरोह द्वारा पुलिस टीम पर की गई फायरिंग
पिस्तौल, देसी कट्टा, अष्टधातु की मूर्ति, मोबाइल आईफोन, एलईडी टीवी बरामद
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार,सीवान (बिहार):
सीवान शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सिवान के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष के द्वारा एएसआई पंकज कुमार ठाकुर सहित गठित टाइगर टीम ने शहर में छापेमारी कर चोर गिरोह के छः चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्तौल, टीवी, आईफोन समेत लगभग दस लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। पूछताछ में इन चोरों ने एक दर्जन से भी अधिक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता उजागर की है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि टाइगर टीम को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मिस्कार टोली के समीप चोरों का ठिकाना है।
छापेमारी टीम मंगलवार की सुबह वहां पहुंची तभी चोर गिरोह के तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। लेकिन फायरिंग के समय गोली फंसी रह गई जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी। उसके बाद चोर भागने लगे और पुलिस टीम द्वारा चोरों का पीछा किया जाने लगा।फिर तीन घरों पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से एक पिस्तौल,एक देसी कट्टा, अष्टधातु की मूर्ति, मोबाइल आईफोन, एलईडी टीवी बरामद किया गया। मिसकार टोली के आईष के घर,फरजाना खातून के घर और एक अन्य घर में छापेमारी की गई स्थानीय निवासी मोहम्मद किताबुद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार चोर का गिरोह सलोनी पुर का निवासी है। यह लोग कुछ सालों से यहां घर बनाकर रहते हैं।और अक्सर हम लोगों के साथ तू तू मैं मैं करते हैं। इसके बाद वहां से पकड़ में आए चोर के बयान पर छापेमारी कर अन्य पांच चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार
किया। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुरानी किला, शेख मुहल्ला में भी छापेमारी की गई।गिरफ्तार चोरों ने बताया कि पहले महिला सदस्यों के माध्यम से पूरे घर की रेकी करवाई जाती है और फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था।इस गिरोह में 2 महिला और 4 पुरुष सदस्य शामिल हैं।इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग दो पहिया वाहनों का उपयोग चोरी के लिए व चोरी किये गए सामानों को खपाने में करते थे।इनके द्वारा चोरी किए गए सामान दूसरे जिले में लेकर जाने और उन्हें बेचने की बात भी स्थानीय लोगों द्वारा बताई गई।
यह भी पढ़े
चाकू से गोद कर युवक को फेंका , गंभीर स्थिति में गोरखपुर रेफर
बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.
मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट