गया में 3.47 लाख की लूट के मामले में देसी राइफल के साथ चार गिरफ्तार, एक नाबालिक भी शामिल

गया में 3.47 लाख की लूट के मामले में देसी राइफल के साथ चार गिरफ्तार, एक नाबालिक भी शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में 3.47 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच की गिरफ्तारी की गई है. एक देसी राइफल को भी बरामद किया गया है. पुलिस की कार्रवाई में लूट की राशि में से 67 हजार 500 रुपए की बरामदगी कर ली गई है.धनतेरस से एक दिन पहले हुई थी लूट :गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में धनतेरस से एक दिन पहले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 3.47 लाख रुपए कैश लूट की घटना हुई थी.

हथियार के बल पर लूट की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस घटना के बाद एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया गया था, जो कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को एक अपराधी की सूचना मिली, तो उसकी गिरफ्तारी की गई और फिर पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया. नाबालिग समेत 5 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार :पुलिस की छापेमारी में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. वहीं, चार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. अपराधियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस की टीम ने मैगरा थाना क्षेत्र से हथियार की बारामदगी की है. इस हथियार को घटना में प्रयुक्त किया गया था.

वही 3.47 लाख की लूट की राशि में से 67 हजार 500 कैश की बरामदगी हुई है. लूटी गई मोबाइल और बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस की टीम इस कांड में आगे कार्रवाई में जुटी हुई है.अपराधी की मां करती थी फाइनेंस कंपनी में रुपए जमा :पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अपराधी ऋतिक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिस फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की घटना हुई, उस कंपनी में ॠतिक कुमार की मां पैसा जमा करती थी. अपनी मां के रुपए जमा करने को लेकर ऋतिक कुमार ने घटना करने का आईडिया लिया था और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर 9 नवंबर को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था.

 

फिलहाल पुलिस ने नाबालिक समेत कुल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है.इमामगंज थाना क्षेत्र में बीते 9 नवंबर को फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन कर्मी से 3.47 लाख की लूट की घटना हुई थी. बाइक और मोबाइल भी अपराधी ले गए थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक नाबालिक को भी पकड़ा गया है. एक देसी राइफल की बरामदगी इस मामले में की गई है, जिसे घटना में प्रयुक्त किया गया था. वहीं, लूटी हुई बाइक और मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.”- आशीष भारती, एसएसपी, गया

यह भी पढ़े

कश्मीर में बड़ा हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत, 19 घायल

पटाखों से विषैला होता वायुमंडल,क्यों?

सिसवन की खबरें : डीडीसी ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्यों का किया निरीक्षण

सिसवन में  राजद कार्यकर्ता सम्‍मान समारोह आयोजित

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!