पिंटू हत्याकांड में चार पर हत्या का मामल दर्ज, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भामोपाली के मजदूर पिंटू राम की हुई हत्या के मामले में उसी गांव के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। तत्वरित करवाई करते हुए थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेन्द्र राय आदि ने तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसमें भामोपाली गांव के संटू राम, मुंद्रिका राम व पिंकू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही इस हत्या कांड के एक आरोपी शैलेन्द्र राम पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा। विदित हो कि बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के भामोपाली चिमनी के समीप एक दिन से लापता मजदूर पिंटू राम का शव सड़क के किनारे पानी में मिला था। सोमवार की आठ बजे सुबह में लापता हो गया था। मजदूर पिंटू सेंटरिंग, पेंटिग आदि का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। पिंटू की मौत के बाद परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। बृद्ध पिता बच्चा राम, मां लालमुनी देवी, पत्नी रंजू देवी सहित परिवार के तमाम लोगों को परिवार की भरण पोषण की चिंता सता रही है।
यह भी पढ़े
शहाबुद्दीन पत्नी हिना शहाब डिप्रेशन में,सेहत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती.
शौहर ने रेत दिया दूसरी बीवी का गला, मरा जान सड़क किनारे फेंका.
जॉगिंग के दौरान ऑटो की टक्कर से जज की मौत.
दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण शीघ्र होगा विद्यापति के नाम पर