ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

दूसरे जिलों में लूट की वारदातों को देते थे अंजाम

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में ज्वेलरी दुकान में लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अपराधी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. बताया जाता है, कि जिन अपराधियों के पास हथियार थे वह दो अपराधी भाग निकले.अपराधियों का यह गिरोह बिहार के एक जिले से दूसरे जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम देता था.

लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार:

गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बाजार में स्थित प्रेम ज्वैलर्स को लूटने की योजना अपराधियों ने तैयार की थी. अपराधी अपनी मंशा को अंजाम देने के लिए अपने कदम उठाते, इससे पहले ऐन मौके पर पुलिस की छापेमारी हुई और चार अपराधियों को दबोच लिया गया. दो अपराधी भाग निकलने में सफल रहे. फरार हुए अपराधियों के पास हथियार भी थे.

प्रेम ज्वेलर्स में धावा बोलने की थी योजना:

इस संबंध में गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि इमामगंज थाना अंतर्गत रानीगंज बाजार में स्थित प्रेम ज्वेलर्स सोना चांदी की दुकान में आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने की तैयारी है. इस तरह की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई.

पकरी गुरिया गांव के समीप से गिरफ्तार :

पुलिस और एसटीएफ की छापेमारी में यह सफलता मिली है. इन अपराधियों को पकरी गुरिया गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में इमामगंज थाना के मदसारी गांव का रहने वाला रवि रंजन कुमार, औरंगाबाद जिला के देव थाना के बसडीहा गांव का रहने वाला मिपुंजय सिंह उर्फ सनी सिंह, गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुमटी नंबर एक दुल्हिनगंज का रहने वाला प्रकाश कुमार और इसी मोहल्ला का अजय कुमार शामिल है.

वहीं, फरार हुए दो अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.रानीगंज में स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में डकैती की योजना को अंजाम देने की फिराक में रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दो अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. सामने आया है कि अपराधी अंतर जिला गिरोह के हैं. यह एक जिले से दूसरे जिले में लूट डकैती की घटनाओं का अंजाम देते हैं. यह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.रामानंद कुमार कौशल, सिटी एसपी गया

यह भी पढ़ें

आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर हुआ खाक

पुष्पा कुमारी बनी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव बधाईयों का लगा तांता

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़, छह की मौत, 40 घायल

पुत्र की कामना के लिये पौष पुत्रदा एकादशी व्रत के नियम और उपाय।

डीएवी के शिक्षकों ने अभिभावकों की संगोष्ठी में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील

Leave a Reply

error: Content is protected !!