स्कॉर्पियो के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बुजुर्ग को किडनैप कर मांगी थी फिरौती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार यानी आज कई आपराधिक घटनाएं घटी हैं। पुपरी थाना क्षेत्र से किडनैप हुए एक बुजुर्ग को पुलिस ने मुक्त कराने के साथ ही चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अपहरण के लिए इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधी उसके परिजन से पांच लाख रुपये की फिरौती मांग कर रहे थे।
पुलिस ने बुजुर्ग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। महज 10 घंटे में किडनैप हुआ बुजुर्ग बरामद पुपरी एसडीपीओ अतनू दत्ता ने बताया कि 24/25 मार्च की रात पुपरी थाना क्षेत्र के हिरौली गांव से एक व्यक्ति रामप्रसाद राय का अपहरण कर लिया गया था।अपराधियों ने हथियार के बल पर किडनैप किया और फरार हो गए।
बाद में अपराधियों ने रामप्रसाद राय के परिजन से पांच लाख की फिरौती मांगी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। तुरंत तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों की टीम गठित की गई। इस टीम ने गोपनीय सूचना/तकनीकी सहयोग की मदद से मामले का खुलासा कर लिया। महज 10 घंटों के अंदर पुलिस के हाथ में अपहरणकर्ताओं की गर्दन आ गई।
रामप्रसाद राय को बंधक बनाकर रखा था एसडीपीओ दत्ता ने बताया कि नानपुर थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव के सुशील कुमार के घर पर छापेमारी की गई, जहां किडनैप किए गए रामप्रसाद राय को बंधक बनाकर रखा गया था। राय को मुक्त कराने के साथ ही सुशील को दबोच लिया गया। फिर उसकी निशानदेही पर इस मामले में शामिल सुधीर कुमार, मुकेश यादव और ड्राइवर नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों को भी जब्त कर लिया गया है। इस प्रकरण में अन्य अपराधी भी संलिप्त है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपहरण के पीछे के कारणों के बारे में एसडीपीओ ने बताया कि पैसे के लेनदेन का बताया गया है। रामप्रसाद राय के परिजन का कहना है कि पैसा क्लियर किया जा चुका है। सभी तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
इधर, बेला थाना क्षेत्र के बेला-परिहार मुख्य पथ में मनपौर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड के लालू पासवान के 21 वर्षीय बेटे साजन कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि साजन बेला से परिहार की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से दूसरी बाईक आ रही थी।
मनपौर पेट्रोल पंप के समीप दोनों बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें साजन जख्मी हो गया। उसे परिहार के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में साजन की मौत हो गई। घटना के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके से मृतक की बाइक जब्त कर ली है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर 317 लोगों पर धारा 107 की हुई कार्रवाई
अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार; गैराज में छापे से हुआ खुलासा, नौ बाइक जब्त
पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें- विदेश मंत्रालय
शंकराचार्य जी के समर्थन में उतरा यदुवंशी समाज,देशी गौमाता का पूजन कर निकाला पदयात्रा