पटना में रंगदारी मांगने और बमबारी मामले में मास्टरमाइंड सहित चार अपराधी गिरफ्तार

पटना में रंगदारी मांगने और बमबारी मामले में मास्टरमाइंड सहित चार अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार के पटना में बमबारी और बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना का मास्टर माइंड सहित चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. सिटी एसपी भारत सोनी ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार मास्टर माइंड स्वराज जो कि शेखपुरा का रहने वाला है, पहले भी कई घटना में संलिप्त रहा है.

घटना 31 जनवरी की घटनाः बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास के समीप 31 जनवरी की शाम रवि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बाउंडरी वॉल पर बमबारी की गई थी. इसके बाद अपराधियों ने बिल्डल से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में बिल्डर ने बहादुरपुर थाने में केस दर्ज कराया था.

मामला दर्ज होते ही पुलिस इस मामले में मास्टर माइंड की गिरफ्तारी की. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.चार लोगों की गिरफ्तारीः सिटी एसपी भारत सोनी ने कहा कि इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. दो अपराधी फरार हैं, उसकी भी गिरफ्तारी जल्द होगी. एसपी ने बताया कि स्वराज पिछले एक वर्ष पूर्व सरस्वती पूजा के दौरान गोली चलायी थी. भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया था.

पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी अब मामले की जांच की जा रही है.बहादुरपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के बाउंडरी वॉल पर बम फेंकने की घटना हुई थी. रंगदारी मांगने का भी मामला सामने आया था. इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक और मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पिछले कई दिनों से पटना पुलिस स्वराज की गिरफ्तारी में लगी थी. गांधी मैदान की घटना में इसकी तलाश थी. पिछले साल सरस्वती पूजा में घटना हुई थी उसमें भी इसका नाम था. भारत सोनी, एसपी, पटना ईस्ट

यह भी पढ़े

निशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन 

कायस्थों के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए जीकेसी संकल्पित -राजीव रंजन प्रसाद

एक आत्मिक और मानसिक संघर्ष की कहानी है “मरणोपरांत”

काशी विश्वनाथ धाम: वरिष्ठ अर्चकों के 10, कनिष्ठ अर्चकों के 15 और सहायक के होंगे 25 पद; सीधी होगी भर्ती

केयू के संस्कृत एवं प्राच्यविद्या संस्थान व संस्कृत पालि व प्राकृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में गुप्त नवरात्र के दूसरे दिन हुई मां तारा देवी की पूजा 

अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुण्ड मेला में कुरुक्षेत्र के कलाकारों ने दिखाए अभिनय कौशल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!