रघुनाथपुर की चार बेटियों का बिहार हॉकी टीम में हुआ चयन
ग्वालियर के लिए आज होगी रवाना
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत पंजवार गांव स्थित मैरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी की चार बेटियों का चयन बिहार अंडर 14 बालिका हॉकी टीम में हुआ है। ये सभी 27 दिसम्बर से मध्यप्रदेश के ग्वालियर में होने वाले राष्ट्रीय बालिका हॉकी खेल में शामिल होने के लिए सोमवार को रवाना होंगी।
इस आशय की जानकारी मेरीकॉम स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच सन्तोष कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता हॉकी बालिका अंडर 14 में 2023-24 ग्वालियर में बिहार के तरफ से खेलने के लिए इनका चयन हुआ है।
जिनमे रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार की शगुन विनायक, मुस्कान कुमारी, अंजली कुमारी, मेघा शर्मा की चयन हुआ है। बिहार बालिका हॉकी टीम में चयनित मेघा शर्मा ने बताया कि राज्य के अंदर या राष्ट्रीय खेल खेलने का सौभाग्य मिलना कर्मयोगी स्व० गुरु जी घनश्याम शुक्ल की देन है। जिनके बदौलत आज गांव-जवार व जिले का नाम रौशन हो रहा है।
यह भी पढ़े
देवरिया में जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कंबल का वितरण किया गया
खुशी एन जी ओ”के तहत वाराणसी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज”में”मनोबल कार्यक्रम आयोजित किया गया
ऐतिहासिक होगी शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा
चोरी का 01 अदद मोबाइल फोन के साथ 01 नफर चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार