ई0 शंकर चौधरी के 6 वीं पूण्यतिथि पर चार दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया उदघाटन
शिविर में 253 रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एवं 12 महिला नसबंदी के लिए चयनित
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड क्षेत्र के घोसिया ग्राम में चार दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन तेतरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य स्मृति शेष ई0 शंकर चौधरी के 6 ठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा महायज्ञ का शुभारंभ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने शंकर चौधरी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि कर किए ।
शिविर में आये जन समूह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि समाज में अपना व्यक्तित्व सफल व्यक्ति बनने के लिए आपको शिक्षित होना पड़ेगा। परिवार में सभी को खास करके बहनों के शिक्षा पर जोड़ देते हुए कहा कि पढ़ना आवश्यक है शिक्षा का अलख जगाने में डा रामा जी चौधरी के नेतृत्व में उनके परिवार जन को बधाई भी दिए ।
स्थानीय विधायक राजेश कुशवाहा ने वादा किया कि इस शिविर में आने वाले रोगियों को मार्ग में कोई दिक्कत ना हो इसकी समुचित व्यवस्था कराआऊंगा ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ रामा जी चौधरी ने बताया कि इस शिविर में आए किसी भी रोगी से एक रूपया भी नहीं लिया जाएगा साथी हीं रोगियों के इलाज हेतु नि:शुल्क दवा ,खून का जांच ,आंख ऑपरेशन करके लेंस लगाना, भोजन एवं आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा एवं आंख के अलावे स्त्रियों में होने वाली आंतरिक बीमारियों एवं बांझपन जैसी बीमारी से ग्रस्त महिलाओं का भी नि:शुल्क इलाज सिवान के सुप्रसिद्ध डॉ संगीता चौधरी के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ शरद चौधरी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहना कर किए । इस मौके पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, डॉ रामानंद यादव, डॉ राम इकबाल गुप्ता ,सजल चौधरी, डॉ इंद्र मोहन प्रसाद ,डॉ अभिषेक सिंह ,मुखिया आनंद कुमार ने शिविर में अपना योगदान दिए ।
शिविर में वैभव कुमार, दिलीप कुमार चौधरी ,शंभू कुमार, मुंशी यादव ,धीरज कुमार, वीर बहादुर चौधरी, सरिता कुमारी, पप्पू यादव विजय श्रीवास्तव, अमित कुमार, अरविंद कुमार, प्रेम कुमार, रंजीत कुमार सेवा भाव से अपना योगदान देते दिखें ।
सीवान के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा0 शरद चौधरी ने शिवरि में नि:शुल्क 478 रोगियों का आंख जांच किया एवं उनकी धर्मपत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 संगीता चौधरी ने 347 महिला रोगियों का स्वास्थ्य जांच किया। जिसमें से 253 रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एवं 12 महिला नसबंदी के लिए चयनित की गई।
यह भी पढ़े
दो दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला आयोजित
दसवीं के छात्र-छात्राओं का किया गया फेयरवेल
निजामपुर में फ्लावर मिल का हुआ उद्घाटन
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान जातिवाद गाना बजाने को ले मारपीट, दर्जनभर घायल, दो की स्थिति गंभीर
धूम धाम से मनाया जायगा बिहार” लेलिन” अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती : अल्ताफ
आज सुबह डुमरियाघाट से गुजरेगी रामलला शीला शोभायात्रा
सिधवलिया की खबरें :शराब के नशे में एक गिरफ्तार