कृषि उपकरण की मरम्मती एवं रख रखाव पर चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में कृषि उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव विषय पर आयोजित प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर शनिवार को सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने भविष्य में कृषि मशीनरी की आवश्यकता एवं उपयोगिता , बीज उत्पादन में मशीन का महत्व पर विस्तृत जानकारी दी । प्रशिक्षण के आयोजक कृषि अभियंता कृष्णा बहादुर छेत्री ने विभिन्न फार्म मशीनरी जैसे लेजर लैंड लेवलर, जीरो टिलेज, हैप्पी सीडर, मल्टी क्रॉप प्लांटर ,पैडी ट्रांसप्लांटर, पम्प सेट सहित अन्य उपकरणों के मरम्मत एवं रखरखाव के बारे में चार दिवसीय प्रशिक्षण में विस्तृत जानकारी दी।
मंच संचालन एफ आर एस शिवम चौबे ने किया । इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ हर्षा बी आर, डॉ नंदीशा सी वी, डॉ जोना दाखो ,सुश्री सरिता कुमारी के अलावा प्रशिक्षणार्थी नितेश कुमार, शंभूनाथ सिंह ,सतेंद्र सिंह, शिवजी ठाकुर ,सुबोध कुमार यादव सहित 30 किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
- भगवानपुर हाट की खबरें : बाइक लूटने में असफल बदमाशों ने चालक को मारपीट कर घायल किया
- सारण निवासी डॉ अमरेन्द्र आर्य को उपराष्ट्रपति ने प्रदान की पीएचडी डिग्री.
- शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त होगी परीक्षा – जिलाधिकारी
- यशोभूमि का इनॉगरेशन:नई दिल्ली के द्वारका में सबसे बड़ा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर
- अनुकंपा के आधार पर 14 आश्रितों को दी गई जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति.
- सारण वन प्रमंडल ने मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस
- लाखों की चोरी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे, लाखों रुपए कैश बरामद