समस्तीपुर में चार फर्जी शिक्षक बर्खास्त! प्रमाण पत्र निकले नकली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
एक तरफ बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए लाखों शिक्षकों की भर्ती हो रही है और सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के प्रोसेस में जुटी हो, वहीं दूसरी ओर फर्जीवाड़ा करके शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों और शिक्षकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी हो रही है। अब ऐसे में उन शिक्षकों की नौकरी भी जा रही है। अभी हाल में समस्तीपुर में चार शिक्षकों पर गाज गिरी है। उन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद दूसरे फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अऩुसार नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच कर रही निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में चार शिक्षकों के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इन चारों शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जिन शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त किया गया है, उनमें प्राथमिक विद्यालय मोख्तियारपुर मनिका में पंचायत शिक्षक रंजन कुमार का नाम है।
रंजन का बीटीईटी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। प्राथमिक विद्यालय पुरवारी टोल के पंचायत शिक्षक सुरेन्द्र कुमार राय का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है और वे कई सालों से स्कूल से फरार हैं। प्राथमिक विद्यालय विश्वासपुर नगरगामा के शिक्षक अखिलेश्वर कुमार हैं जिनका बीटीईटी प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोल महनैया के शिक्षक राजाराम महतों हैं जिनका मैट्रिक का अंकपत्र और प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया है।
यह भी पढ़े
लूट कांड मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई पिकअप बरामद
बेतिया से करोड़ों के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लेकर आ रहे थे सभी
औरंगाबाद जिला पुलिस की टाप टेन अपराधियों में शामिल बुल्ली गिरफ्तार, रौशन हत्याकांड में था शामिल
सीएम योगी का खराब मौसम के कारण अयोध्या दौरा कैंसिल, उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर
बेगूसराय में अपराध की बड़ी घटना होने से बची, 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
टोटो चालक को गोली मारने वाले 3 अपराधी असलहे के साथ गिरफ्तार
सीवान के लाल प्रशांत कुमार बने यूपी के नए पुलिस महानिदेशक