आग लगने से चार झोपड़ीनुमा घर जलकर हुआ खाक
अग्नि पीड़ित के पास तन पर कपड़ा के सिवा कुछ भी नही बची,
,, शरद भरी रात किसी तरह पेड़ की छाह में गुजरी,,,
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के धर्मपुरजाफर पंचायत स्थित परसुरामपुर पोखरा टोला गांव में बुधवार की बीती रात्रि आग लगने से चार झोपड़ी नुमा घर जलकर खाक हो गई।आग लगने से घर मे रखे सभी सामग्री जल गई है।तन पर कपड़ा के सिवा कुछ भी नही बची है।अग्नि पीड़ित देव कुमार राउत की पत्नी सरोज देवी,स्व मुन्ना राउत की पत्नी प्रमिला देवी,स्व सुग्रीव राउत की पत्नी शिला देवी ने बताया कि घर मे संध्या के दीप जलाकर घर के बाहर बैठे थे।अचानक झोपड़ी में आग लग गई।आग की लाफ़ देख हो हल्ला की ,गांव के सैकड़ो लोग बीच बचाव के आये दौरे,लोग बाल्टी लोटा मिट्टी डाल कर किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया गया।लेकिन फुसनुमा घर होने से आग की लाफ़ तेज होते गया,कुछ ही देर में देखते देखते घर के सबकुछ जलाकर राख हो गया।आग लगने से घर मे रखे अनाज कपड़ा,उपस्कर
साइकिल,बर्तन,झोपड़ी गहना, नगदी,सभी प्रकार के कागजात,पेटी बक्सा सबकुछ जल गया।सबसे ज्यादा क्षति सरोज देवी का हुई है,सबकुछ नष्ठ हो गया है।कुछ भी नही बचा खाने की लाल पर गई है,किसी तरह पेर की छाया में रात बिताया।समाज सेवी देवेंद्र सिंह,कुल्दीप
यह भी पढ़े
कुशल नेतृत्व के परिचायक थे सरदार पटेल.
अर्द्धसैनिक कैंटिन में हुई भीषण चोरी में कबाड़ी दुकान से सामान सहित ट्रक
लौह महिला इंदिरा गांधी अंतिम समय तक करती रहीं देश सेवा-राहुल गांधी.
Raghunathpur:अनियंत्रित डम्फर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कुचला