पिकअप और टेंपू की टक्कर में चार घायल,दो रेफर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 227 ए पर सुधरी विवाह भवन के पास शनिवार की सुबह में पिकअप और टेंपू की टक्कर में टेंपू चालक सहित चार लोग घायल हुए है।जिसमे सभी घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों में टेंपू चालक छपरा निवासी संतोष राय,माघर निवासी दीपक चौबे की पत्नी ज्योति कुमारी चौबे,दीपक कुमार चौबे,कार्तिक कुमार शामिल है।घायलों में टेंपू चालक और ज्योति कुमारी को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल सिवान रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा ली और क्षतिग्रस टेंपू सहित पिकअप भान को जब्त कर लिया तथा पिकअप भान के चालक बक्सर जिला के नवानगर थाना के मानी गांव के अनिरुद्ध सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह को हिरासत में ले लिया।पिकअप भान झारखंड के बहरा गोरा से करैला लाद कर नवीगंज ओपी क्षेत्र के लखनौरा सब्जी बजार में जा रहा था।
बताया जाता है की टेंपू पर सवार सभी यात्री कोलकाता से किसी ट्रेन से छपरा पहुंचे थे।जहा से टेंपू रिजर्व कर अपने घर माघर जा रहे थे।तभी शनिवार की सुबह करीब पांच बजे मसरख की ओर से मलमलिया की ओर तेज गति से जा रही पिकअप भान में टक्कर मार दिया।जिससे टेंपू में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की घायलों का फर्द व्यान आने प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
यह भी पढे़
शंकराचार्य जी का हुआ काशी में शुभागमन
कई घंटे जाम से जूझता रहा बड़हरिया, परेशान रहे लोग
बड़हरिया धूमधाम से मनायी गयी होली, रंगों में सराबोर हुए लोग