Breaking

होली में घर पहुंचने से पहले खामोश हो गयी चार जिंदगियां.

होली में घर पहुंचने से पहले खामोश हो गयी चार जिंदगियां.

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के गोपालगंज में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार की रात महमदपुर थाना के डुमरिया पुल पर यह हादसा तब हुआ जब एक मिनी ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार पति-पत्नी और बेटी व बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार हुए लोग बिहार के सहरसा जिले के निवासी थे. वो होली के अवसर पर दिल्ली से अपने घर सहरसा आ रहे थे. उनकी गाड़ी जैसे ही महमदपुर थाना के डुमरिया पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक मिर्ची से लदी हुई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए.

भीषण टक्कर में कार में बैठे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.स्थानीय लोगों ने इसमें उनकी मदद की. हालांकि अस्पताल में उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

 होली की खुशियां मनाने के लिए घर पहुंचने से पहले झा परिवार हादसे का शिकार हो गया. हादसा इतना दर्दनाक था कि धड़ाम की आवाज करने के बाद कार सवार चार जिंदगियां खामोश हो गयी. पुलिस पहुंची, तब तक काफी देर हो चुका था. कार में ही पति-पत्नी दम तोड़ चुके थे. खून से लथपथ भाई-बहन को पुलिस स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां उनकी भी मौत हो गयी.

देर शाम तक मृतक संजीव कुमार झा के ससुराल के कुछ लोग पहुंचे, जिनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों की टीम ने एक-एक सभी शवों का पोस्टमार्टम किया. फिर एंबुलेंस से शवों को सहरसा भेजा गया. परिजनों के मुताबिक रविवार को बनगांव में एक साथ सभी का दाह संस्कार किया जायेगा.

पश्चिम दिल्ली से कार से चला था पूरा परिवार

संजीव कुमार झा अपने पूरे परिवार के साथ पश्चिम दिल्ली में रहते हैं. एक निजी कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे. होली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ सहरसा घर जा रहे थे. सहरसा में ही इनका ससुराल भी है. शुक्रवार की शाम में पत्नी, पुत्र और पुत्री को लेकर कार से संजीव कुमार झा घर के लिए चले थे, लेकिन रास्ते में ही डुमरिया पुल के पास दर्दनाक हादसे के शिकार हो गये, जिसमें कार सवार पूरे परिवार की मौत हो गयी.

ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ. कार सवार झा परिवार पुल पार कर रहा था, इसी बीच ट्रक के चालक ने लापरवाही से कार में टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि परिवार में कोई सदस्य नहीं बच सका. अन्य वाहनों से उतरकर लोग कार के पास पहुंचे, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कार सवार दो घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गयी.

साले ने दर्ज करायी चार लोगों के मौत की प्राथमिकी

हादसे की सूचना पाकर सहरसा के बनगांव थाने के बनगांव निवासी मृतक संजीव कुमार झा के साले राकेश कुमार झा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महम्मदपुर थाने में पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों को मृतक बहन-बहनोई व भांजा-भांजी के बारे में पूरी जानकारी दी. पुलिस ने राकेश कुमार झा के बयान पर चार लोगों की मौत के मामले में ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

बिहार में कांग्रेस नेता के भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक, CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

घटना की जानकारी मिलते ही महम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक और कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले में अभी किसी भी तरह के प्राथमिकी की बात सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!