बड़हरिया में दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से लूटे 70 हजार
*अपराधियों ने नगद के साथ चार लैपटॉप, चार एंड्रॉयड मोबाइल व एक टैब लूटे
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार स्थित यूको बैंक के सीएसपी से बुधवार की दोपहर 70 हजार नगद के साथ ही चार लैपटॉप, चार एंड्रॉयड मोबाइल और एक टैब सहित करीब चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। दो बाइक से आये बदमाशों ने आग्नेयास्त्रों और हथियार के बल पर सीएसपी संचालक संजय कुमार सिंह समेत सभी स्टाफ को बंधक बना लिया और पिस्टल और चाकू का भय दिखाकर 70 हजार रुपये नगद,चार लैपटॉप, चार एंड्रॉयड मोबाइल और एक टैब सहित चार लाख रुपये की संपत्ति दिन दहाड़े लूट ली।
सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के तमाम कारनामे स्पष्ट नजर आ रहे हैं। वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के कंहौली गांव निवासी और सीएसपी संचालक संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके ग्राहक सेवा केंद्र में बुधवार की दोपहर को अचानक दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल और चाकू का भय दिखाकर 70 हजार रुपये नगद चार लैपटॉप, चार एंड्रायड मोबाइल और एक टैब लूट लिया।
उन्होंने बताया कि घटना बुधवार को लगभग 12:45 बजे घटित हुई। अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जामो बाजार की तरफ काफी तेजी से भाग गये। हालांकि उस बाजार खूब चहलपहल थी। कुछ लोगों ने बताया कि अपराधी पलटू हाता बाजार से जोगापुर की सड़क की तरफ भाग निकले। संचालक ने बताया कि लूट के दौरान अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र में तोड़फोड़ भी की।
घटना के वक्त ग्राहक सेवा केंद्र में कर्मी मधु प्रिया कुमारी, शत्रुघ्न कुमार और अजमल आलम मौजूद थे। लूट घटना की सूचना पाकर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार और जम्मू थानाध्यक्ष राजू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे।लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। उन्होंने अड़ोस-पड़ोस के दुकनदारों और सीएसपी संचालक संजय सिंह से घटना के बारे में पूछताछ की।पूरे मामले की जानकारी ली ।
ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजय कुमार सिंह ने आरोप था कि बड़हरिया थाना अध्यक्ष द्वारा आते ही लाइसेंस दिखाने की बात कही गयी। पुलिस के इस रवैये से आसपास के दुकानदारों में पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी प्रकट की। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और घटना का उद्भेदन शीघ्र कर लेने का भरोसा दिलाया। दिन दहाड़े में हुई इस लूट की घटना से सभी दुकानदारों में दहशत का आलम है।
यह भी पढ़े
हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे बैंक लूटने, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर दिया ‘खेल’
बेगूसराय पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, महिला समेत तीन चोर गिरफ्तार
लोडेड पिस्टल के साथ 01 गिरफ्तार, 05 जिन्दा कारतूस बरामद
रघुनाथपुर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ भजन कीर्तन,गीत संगीत
India, that is Bharat: देश को कैसे मिला नाम?
एक देश, एक चुनाव की अवधारणा को व्यवहार्य बनाने के उपाय
बिहार जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई