Breaking

अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार; गैराज में छापे से हुआ खुलासा, नौ बाइक जब्त

अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार; गैराज में छापे से हुआ खुलासा, नौ बाइक जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर की नगर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से विभिन्न कंपनी की नौ बाइक बरामद की गई हैं। एक गैराज में छापामारी कर पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया है। कई थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बाइक को इस गैराज में बेचते थे। बाइक की चोरी कर ठिकाना लगाने वाले इस गिरोह के गैराज से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की करवाई में जुटी हुई है। पूछताछ में गिरोह से संबंधित अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।नगर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक युवक को रोका गया। लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जब उसका पीछा किया गया तो वह बाइक छोड़कर फरार होने कोशिश करने लगा।

लेकिन पुलिस ने आरोपी को खदेड़कर पकड़ लिया। उसके बाद पूछताछ में उसने अपने अन्य सहयोगियों की जानकारी दी एएसपी सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस टीम ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में छापा मारकर एक गैराज से तीन लोगों को पकड़ लिया।

मौके पर से नौ बाइक जब्त की गई हैं। सभी बाइक चोरी की बताई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई है और यह सभी बाइक चोरी करने वाले गिरोह से जुड़े हुए हैं। सभी बाइक की चोरी करके ठिकाने लगाने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों में मो. आमिर सहित चार लोग शामिल हैं।

 

यह भी पढ़े

पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली 

पैसा मांगने पर अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली 

आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें- विदेश मंत्रालय

शंकराचार्य जी के समर्थन में उतरा यदुवंशी समाज,देशी गौमाता का पूजन कर निकाला पदयात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!