सीवान के गोरेयाकोठी में जाली पैसा छापने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
पैसा छापने वाला मशीन व जाली नोट भी हुआ बरामद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में गुरूवार को सुबह होते ही क्षेत्र से दो युवकों को जाली इंडियन करेंसी छापने वाली मशीन और जाली नोट के साथ यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का सूचना जंगल की आग की तरह फैल गयी। हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के यूपी के वाराणसी मेंंकाफी मात्रा में जाली रूपया मिलने पर इस मामले में अनुसंधान शुरू किया तो इसका लिंग सीवान के गोरेयाकोठी से जुडा हुआ पाया। गोरेयाकोठी गांव से चार युवक और पिपरा टाड़ा टोले से एक युवक को पुलिस ने पैसा छापने वाली मशीन व जाली पैसा के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोरेयाकोठी गांव के बंटी कुमार और उसके तीन साथी तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी बिगन महतो के पुत्र रणजीत बताया जाता है।इसको लेकर पिपरा, मुस्तफाबाद बाजार पर काफी चर्चा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पिपरा टारा के रंजीत बिजली मेकेनिक का काम करता था। लेकिन किसी ग्रामीण को भनक नहीं लगी थी कि बिजली मेकेनिक के पीछे इस तरह का कार्य कर रहा है।
बताया जाता है कि यूपी से काफी संख्या में पुलिस बल के साथ गोरेयाकोठी पुलिस भी छापेमारी में थी। लेकिन इस संबंध में गोरेयाकोठी पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
यह भी पढ़े
रिफाइंड के बाद पाम आयल के मूल्य में भारी गिरावट,क्यों
शंख बजाने वालों को छू नहीं पाया कोरोना,कैसे?
13 पिस्टल और 100 जिंदा कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.
छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली.
Raghunathpur: राजेश तिवारी बने जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव