ATM काटकर चोरी करने की फिराक में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

ATM काटकर चोरी करने की फिराक में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

कटिहार:बिहार के कटिहार से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस ने एटीएम काटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं. घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने में पांच मिनट विलम्ब होता तो अपराधी एटीएम को काट कर उसमें रखे लाखों रुपये निकालकर फरार हो जाते. पुलिस ने आरोपियों के पास से गैस कटर, देसी पिस्टल, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

कटिहार में चार अपराधी गिरफ्तार: दरअसल, पूरा मामला जिले के कदवा थाना क्षेत्र का है.जहां पुलिस ने सोनैली बाजार में एटीएम काटने पहुंचे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी कटिहार के विभिन्न इलाके के रहने वाले हैं, लेकिन महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कदवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी एटीएम में सेंध लगाकर रुपये उड़ाने के फिराक में थे. पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर एटीएम के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार किया.

पुलिस कर रही पूछताछ:पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्त में आये आरोपियों के निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने एटीएम काटने से पहले जगह की रेकी की थी. गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है.सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी कटिहार जिले के रहने वाले हैं.

लेकिन सभी महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं. पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही हैं कि गिरफ्तार आरोपी सिर्फ कटिहार या बिहार के दूसरे जिलों में वारदात को अंजाम देते थे या बिहार के बाहर भी इनका नेक्सेस फैला था. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़े

 

अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं

पटना में युवक का मर्डर,  इलाके से गुजर रहा था तो अपराधियों ने पहले चाकू गोदा फिर सिर में गोली मारी

अयोध्या महिला कांन्सटेबल मामला: सात दिन बाद भी किसी की जवाबदेही तय नहीं

समरस समाज और विकसित प्रदेश बनाने में आगे आयें शिक्षक -अवधबिहारी

नवादा पुलिस ने कुख्यात को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

मोतिहारी में अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार; देसी कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद

धनबाद डीसी के नाम से बनायी गई फेक व्हाट्सएप आईडी, डीसी ने लोगों को किया सावधान

Leave a Reply

error: Content is protected !!