नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!

नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी  प्रखंड के मटियार गाँव के समीप सरयु नदी में बुधवार की शाम हुए नाव हादसे के 48 घण्टे बाद भी लापता चार नाव सवारों के शवों की बरामदगी नही की जा सकी है। हालाँकि माँझी के सीओ धनंजय कुमार तथा थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास की मौजूदगी में एसडीआरएफ के जवानों द्वारा शुक्रवार को भी दिन भर शवों की खोजबीन के लिए अभियान चलाया गया। पदाधिकारी द्वय ने बताया कि शनिवार को भी शवों को ढूंढने का सिलसिला जारी रहेगा।

सीओ ने बताया कि यदि शनिवार तक शव बरामद नही हुआ तो नियम सम्मत तरीके से जरूरी कागजी औपचारिकता पूरी कर लापता लोगों के परिजनों के बीच अनुग्रह राशि का भुगतान किया जाएगा।बताते चलें कि बुधवार की शाम माँझी के मटियार गाँव के सामने सरयु नदी में मजदूरों से भरी नौका के डूब जाने से उसमें सवार शिव बचन प्रसाद उर्फ साधु बीन की पत्नी फुल कुमारो देवी तथा मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी की डूबने से मौत हो गई थी।

जबकि 12 नाव सवार तैरकर अपनी जान बचाने में सफल हो गए थे। खबर लिखे जाने तक नाव हादसा में लापता मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी, धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी, शत्रुघ्न प्रसाद की पत्नी तारा देवी तथा सुभाष राम का कुछ भी पता नही चल सका था तथा उनके शव बरामद नही किये जा सके थे। लापता लोगों के घरों के चूल्हे अबतक बुझे पड़े हैं तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आस पड़ोस के लोग तथा नाते रिश्तेदार आदि उन्हें समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े

दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके

बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत 

छापेमारी में लाखों रुपये की शराब बरामद, तीन बाइकें भी हुई बरामद

मैं तुम्हें किसी और का नहीं होने दूंगा’, जीजा ने साली के लिए कहा,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!