चार नया प्राथमिक विद्यालयों का होग निकटवर्ती विद्यालयों में विलय

चार नया प्राथमिक विद्यालयों का होग निकटवर्ती विद्यालयों में विलय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)

वैसे नसृजित प्राथमिक विद्यालय जिनके पास न भूमि है और न भवन,उनका निकटवर्ती विद्यालयों में विलय कर दिया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए बड़हरिया के बीईओ शिवशंकर झा ने बताया कि बड़हरिया प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय बीन टोली, नया प्राथमिक विद्यालय झखाड़ी हाता, नया प्राथमिक विद्यालय बलुआ टोला और नया प्राथमिक विद्यालय जहली टोला के पास न तो भूमि है और भवन।उन्होंने बताया कि यहां के शिक्षकों व छात्र -छात्राओं को निकटवर्ती विद्यालयों में सामंजित कर दिया जाय।

बड़हरिया प्रखंड बीन टोली को पीएस विशुनपुरा, झखाड़ीहाता को पीएस नबीगंज,बलुआ टोला को मिडिल स्कूल दीनदयालपुर और जहली टोला को नया प्राथमिक विद्यालय, काली स्थान लालगढ़ में विलय कर दिया जायेगा।

बता दें कि बड़हरिया प्रखंड के बलुआ टोला में एक शिक्षक और शिक्षिका व बीन टोली में दो शिक्षक और एक शिक्षिका हैं। जबकि झखाड़ीहाता में तीन शिक्षिकाएं और जहली टोला में तीन शिक्षक हैं। इसप्रकार इन चारों विद्यालयों का भूमि और भवन के अभाव में अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।

यह भी पढ़े

छूट के साथ अमेजन पर आने वाली न्यू ईयर ‘बिग सेल’, जानिए क्या-क्या मिलेगा सस्ता?

मशरक के कवलपुरा रेलवे ढाला से 99 हजार लूटकांड का हुआ खुलासा,तीन गिरफ्तार,एक फरार

किसी भी देश के कंगाल होने के पीछे क्या वजह होती है?

मशरक में मकान गिरने  स्वर्ण व्यवसायी घायल, पटना पीएमसीएच रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!