बिहार के सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों समेत चार लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास घटी जहां ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं. घटना सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास की है.
मृतक सभी लोग लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी गेहूं की कटनी करके अपने घर लौट रहे थे तभी ये घटना लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास हुई. चारों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले हैं. घटना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच में जुड़ गई है. मृतकों में श्रीमती देवी (32), दिलबहार कुमार, खुशी कुमारी, नीतू देवी हैं. सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं सभी लोगों का घर सीवान का सुमेरपुर गांव बाताया जाता है.
गेहूं की कटनी करके महिला अपने बच्चों को लेकर घर लौट रही थी तभी दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों बच्चों को बचाने के क्रम में दोनों महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रैक पर अचानक से ट्रेन आने से घटंना घटी. इस घटना से रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका नीतू देवी गेंहूं की कटाई कर के लौट रही थी। इसी दौरान उनके दो बच्चे ट्रेन देखने की ललक में पटरी के समीप दौड़ने लगे। इस दौरान दोनों तरफ से ही ट्रेन आ गई। बच्चों को बचाने के चक्कर में दो महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गई। नतीजतन 4 लोगों की मौत हो गई।
सीवान रेल पुलिस के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि चारों मृतक लक्ष्मीपुर गांव के ही रहने वाले थे। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
- यह भी पढ़े………..
- भाजपा ने कच्चातिवु को लेकर विवाद खड़ा किया- पी चिदंबरम
- गुरुओं की शिक्षाएं हम सभी के जीवन का आधार : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
- जब मिला गेहूं का उचित तत्काल दाम तब गदगद हुए किसान