गैस सिलेंडर में लगे आग से चार व्यक्ति झुलसे
श्रीनारद मीडिया: अमितेश कुमार झा ( सहरसा) बिहार!
सहरसा जिले के बाड़ा पंचायत के तीन होनहार युवक इस दुनियां को अलविदा कहकर चले गए। उक्त घटना आज से पाँच दिन पहले की है रोजगार के शिलशिला में ये तीनो युवक चंडीगढ़ गए हुए थे ।
वहां गैस सिलेंडर से दुर्भाग्यवश चार साथी झुलस गए। जिसमे एक जिंदगी और मोत से जूझ रहे हैं , बांकी तीन को आग से अत्यधिक झुलस जाने के कारण आज मौत हो गया।
तीनों मृतक मे एक अमित मुखिया पिता सोहन मुखिया उम्र 25 वर्ष वार्ड नं 08 दूसरा अवरेन्द्रर मुखिया पिता लालमोहर मुखिया उम्र 21 वर्ष वार्ड न-07 तथा सुधिर मुखिया पिता घुरण मुखिया उम्र 23 वर्ष वार्ड न 07 के थे।
उक्त व्यक्ति की मौत वहीं के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। सभी के परिवार में मातम छाई है।
वही स्थानीय जनप्रतिनिधि परिजनों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।मुखिया प्रमोद यादव सरपंच विजय कुमार झा समिति सदस्य गाना देवी ,लालबहादुर यादव,जवाहर यादव,नंदन झा,अरुण झा,ब्रजकिशोर झा,भैरव झा,धीरज कुमार “लालू” , पूर्व मुखिया रोहित मुखिया आदि ने सरकार से दुःख के इस घड़ी में आपदा राहत कोष से सहयोग की मांग किया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के टारी बाजार व मिर्जापुर से शराब कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
माता पिता के शादी की सालगिरह पर भोजन का वितरण किया गया।
सरस्वती शिशु / विद्या मंदिरों का प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता 15 मई से होंगे शुभारंभ
सावरकर ने 1857 को ‘भारतीय स्वतंत्रता का पहला संग्राम’ बताया,कैसे?