महिला के जाल में फंसा कर दो व्यक्तियों से अवैध वसूली करने के मामले में चार लोग गये जेल
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी यूपी(बिहार)
यूपी के बाराबंकी में थाना क्षेत्र में दो युवतियों, एक युवक व एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला के जाल में फंसा कर दो व्यक्तियों से अवैध वसूली की गई थी। जांच में आरोप सही पाया गया था। एसपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सतरिख पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज 16 नवंबर को दर्ज हुआ मुकदमा: जिला रायबरेली के थाना बछरावां के गांव सेहगो पश्चिम निवासी अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र बलदेव वर्मा वर्तमान में कस्बा गोसाईगंज थाना लखनऊ में रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने थाना सतरिख में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि इनके मामा अनिल वर्मा निवासी गुलरिहा थाना कोठी जनपद बाराबंकी में रहते हैं इनके यहां बराबर आना-जाना था। अरविंद ने बताया कि 14 सिंतबर को एक युवती से उसकी फोन पर बात हुई थी। उससे मिलने के लिये उसे भानमऊ चौराहे पर बुलाया। वहां पहुंचने पर उस युवती द्वारा उसे एकान्त स्थान पर चलने को कहा गया। जहां पर पूर्व से एक महिला मौजूद थी। उस महिला ने उनकी पर्स निकाल ली एवं फोन करके एक पुलिसकर्मी व एक अन्य व्यक्ति को बुला लिया। पुलिसकर्मी द्वारा उसे और उसके मामा को आपराधिक मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उससे धन उगाही की गई।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
जांच के बाद किया था निलंबित: पीड़ित ने मामले की शिकायत मौखिक रूप से सितंबर में ही पुलिस से की थी। जिसकी जांच सीओ सदर से कराई गई। जांच में सिपाही पर आरोप सही पाया गया था इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सिपाही धर्मेंद्र यादव को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।
थाना क्षेत्र में दो युवतियों, एक युवक व एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला के जाल में फंसा कर दो व्यक्तियों से अवैध वसूली की गई थी। जांच में आरोप सही पाया गया था। एसपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सतरिख पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।थाना क्षेत्र में दो युवतियों, एक युवक व एक पुलिसकर्मी द्वारा महिला के जाल में फंसा कर दो व्यक्तियों से अवैध वसूली की गई थी। जांच में आरोप सही पाया गया था। एसपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सतरिख पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में आदर्श आचार संहिता ताक पर‚ बिना अनुमति के मुखिया प्रत्यासी कर रहे हैं रोड शो
दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेला कल‚ तैयारी पूरी
नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क