ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में पिछले चार दिनों में एक अजीबोगरीब इत्तेफाक देखने को मिला है। पिछले चार दिनों में चार ऐसे रिजल्ट आए हैं, जिसमें जीत का अंतर या तो सात रन रहा है, या फिर सात विकेट। मजेदार बात यह है कि इस ट्रेंड की शुरुआत भी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मैच के साथ हुई थी। सीएसके ने एसआरएच को सात विकेट से हराया था। इसके बाद शनिवार को गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपरजायन्ट्स को सात रनों से हराया। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात रनों से हराया। सात नंबर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर है। धोनी की जर्सी नंबर भी सात ही है।
आईपीएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर इस समय सीएसके ही विराजमान है। सीएसके के खाते में 10 प्वॉइंट्स हैं, जबकि इसके बाद राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायन्ट्स, गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स क्रम से दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं। इन सबके खाते में आठ-आठ प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर फिलहाल इनकी रैंकिंग तय है। सातवें नंबर पर मुंबई इंडियंस छह प्वॉइंट्स के साथ है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं और ये तीनों क्रम से आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर हैं।
आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी के नाम दर्ज है। फाफ डु प्लेसी 405 रन बना चुके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर डेवोन कॉनवे हैं। वहीं आईपीएल 2023 में पर्पल कैप अभी आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज है।