संस्कृति संसद में सम्मिलित होंगे केविवि के चार विद्यार्थी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के चार विद्यार्थी संस्कृति संसद 2023 में शिरकत करेंगे। सभी विद्यार्थी संस्कृति संसद की मीडिया कवरेज टीम का हिस्सा हैं । विभाग से एमजेएमसी प्रथम सेमेस्टर से आशीष कुमार, बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर से रविशंकर कु. मिश्रा, आशीष कुमार एवं अंजली चौधरी मीडिया कवरेज में अपना योगदान देंगे ।
संस्कृति संसद का आयोजन दिनांक 2 से 5 नवंबर तक वाराणसी स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा जिसमे धर्म और संस्कृति को लेकर विमर्श किया जाएगा। जिसमे धर्म विमर्श, मातृ विमर्श और युवा विमर्श जैसे महत्वपूर्ण सत्रों में विभिन्न चिंतक, विद्वान एवं बुद्धिजीवी अपने विचार रखेंगे हैं।
विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि विभाग के विद्यार्थियों के लिए यह बड़ा अवसर है । संस्कृति संसद के मीडिया कवरेज टीम का हिस्सा होना विद्यार्थियों के लिए गौरव का विषय है । इससे उनका कौशल विकास भी होगा और लाइव मीडिया कवरेज की विधाओं को भी जानने का अवसर मिलेगा ।
वहीं विभाग के सह. आचार्य डॉ. साकेत रमण ने कहा कि सभी चार विद्यार्थी प्रतिभावान हैं और संस्कृति संसद के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ये सभी विद्यार्थी पूर्व में भी विभिन्न संगोष्ठी एवं कार्यक्रमों में मीडिया टीम का हिस्सा रहे चुके हैं ।
विभाग के सह आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्रा ने कहा कि संस्कृति संसद में देश के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी जिससे हमारे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ।साथ ही विभाग के सह. आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोड़के और डॉ. उमा यादव ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
- यह भी पढ़े………………
- सफलता न मिलने से फ्रस्टेशन में अपहरण जैसी कहानी गढ़ी गई-पुलिस
- इज़रायल-हमास संघर्ष का वैश्विक प्रभाव क्या होगा?
- भारत के साइबर सुरक्षा में आत्मनिर्भरता का क्या तात्पर्य है?
- इंदिरा गांधी की भारत के निर्माण में थी अहम भूमिका- मल्लिकार्जुन खरगे