पेट्स जलालपुर के चार छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2022 के लिखित परीक्षा में पेटल्स इटरनल टेक्नो स्कूल, जलालपुर, अपहर के छात्रों ने एक बार फिर से बाजी मारी है।
इस परीक्षा में विद्यालय के पाँचवी कक्षा के 4 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें चारों ही छात्र क्रमशः कलश राजपूत, वागीश कुमार तिवारी, सत्यम प्रताप एवं कुमार सिद्धांत का चयन हुआ है। बच्चों की इस शानदार सफलता पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रो. शिवानन्द उपाध्याय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सफल छात्रों को मिठाई खिला व पुरस्कृत कर अगले फेज के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप इन छात्रों का चयन हुआ है।
इस सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जाता है क्योंकि यह सब इनके परस्पर सहयोग व विश्वास से ही संभव है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय, शिक्षक ई. मुरारी सिंह, देवेन्द्र दुबे, पी एन प्रसाद, तुलसी राय, सिंह प्रीति, अमिता सिंह, राजेश तिवारी, सुरेन्द्र मांझी, शैलेश सिंह आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
इस लड़की ने इश्क की सारी हदें पार कर दी, दिल आया तो महंगी कीमत लगा बुला लिया अपने घर
शादीशुदा मर्दों को कच्चा लहसुन खाना क्यों जरूरी है, इसके फायदे जान चौक जाएंगें
हर व्यक्ति का नारी के प्रति सम्मान और संवेदना, नारी सशक्तिकरण का सशक्त संबल : गणेश दत्त पाठक
शादीशुदा मर्द इलायची का इस तरह करें सेवन तो दूर हो जाएगी शारीरिक कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सद्भावना दौड़ में शामिल हुई सैकड़ों महिला प्रतिभागी
भोजपुरी कला यात्रा, सर्जना परिवार के ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बहुत बहुत शुभकामना बा
लड़कियों को अपने जीवन का अधिकार लेने की स्वतंत्रता:जिप सदस्य उमेश पासवान
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत जहानाबाद में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित