बिहार में ट्रैफिक दारोगा और हलवदार समेत चार निलंबित,क्यों?

बिहार में ट्रैफिक दारोगा और हलवदार समेत चार निलंबित,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गंडक नदी में नहाने पहुंचे चार बच्चों की मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बेतिया नगर के छावनी आरओबी के समीप रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की है. इस मामले में संबंधित पुलिस पदाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए दो होमगार्ड जवानों को ड्यूटी से वंचित करने का निर्देश जारी किया है.

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मंगलवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इसमें छावनी स्थित आरओबी के पास किसी पुलिस पदाधिकारी द्वारा रिश्वत लिया जा रहा है. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ मुकूल परिमल पांडेय को जांच का निर्देश दिया गया था. जांच के बाद एसडीपीओ ने अपना जांच प्रतिवेदन सौंपा है.

जांच के क्रम में ज्ञात हुआ है कि वायरल वीडियो में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी बेतिया यातायात थाना के हैं. जांचोपरांत वायरल वीडियो में रुपये ले रहा पुलिसकर्मी बेतिया जिला के यातायात थाना में प्रतिनियुक्त हवलदार भगीरथ प्रसाद है. उनके बगल में कुर्सी पर बैठे दारोगा शब्बीर अहमद खां एवं मोटरसाइकिल पर बैठा पुलिसकर्मी गृहरक्षक प्रभु यादव जो यातायात थाना के वाहन का चालक है.

साथ में बगल में महिला गृहरक्षक गुड़िया कुमारी है, जो बेतिया छावनी चौक पर प्रतिनियुक्त थी. वायरल वीडियो में उपस्थित शब्बीर अहमद खां, हवलदार भगीरथ प्रसाद, गृहरक्षक प्रभु यादव, महिला गृहरक्षक गुड़िया कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ हीं दोनो गृहरक्षकों को अगले आदेश तक कर्तव्य से वंचित किया गया है.

बेतिया जिले में नहाने के लिए गंडक नदी पहुंचे चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। ग्रामीणों की मदद से दो बच्चों को बचाया गया है। सभी बच्चे नगर के शास्त्री नगर के पास गंडक नदी में नहाने के लिए गए थे। ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से दो बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। 

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!