लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 वांछित गिरफ्तार.
डकैती की बना रहे थे योजना.
मुफस्सिल थाना पुलिस को थी तलाश.
अवैध हथियार के साथ पकड़ाए.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा मुफस्सिल थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. उसने चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. सभी लूट व चोरी की घटना के आरोप में वांछित थे और डकैती की घटना को अंजाम देने की योजन बना रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मिहिया गांव में नया नगरी फिल्ड के पास डकैती करने की मंशा के साथ जुटे हुए हैं. थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके से चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा.
पकड़े गए अपराधियों में मुफस्सिल थानक्षेत्र के शेरपुर निवासी दिलीप सिंह का पुत्र ऋषभ कुमार सिंह उर्फ कोहिनूर, मनी सिंह का पुत्र आकाश सिंह, कृष्णा चौधरी का पुत्र आकाश चौधरी, तथा घेघटा निवासी स्व विक्रम सिंह का पुत्र ओमप्रकाश सिंह शामिल हैं.
इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन एवं 4 मोबाइल जप्त किया. पूछ ताछ के क्रम में सभी ने लूट और चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. इनकी निशानदेही पर लूटी गई 1 मोबाइल एवं चोरी की गई 1 मोटरसाइकिल बरामद किए गए.
इन पर मुफस्सिल थाना सहित गड़खा, परसा एवं नगर थाना में भादवि की धारा 356, 364, 379, 387, 392 आदि में मामले दर्ज हैं. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पुलिस दल में मुफस्सिल थाना के पुअनि विकाश कुमार सिंह, सुजीत कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल रहे.
यह भी पढ़े
ठाकुर अनुकचंद्र जी के आविर्भाव दिवस पर एकत्रित हुए श्रद्धालु
किसान सलाहकार के रिक्त पदों के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित
शांतिनिकेतन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित करने का क्या महत्त्व है?
राजस्व समन्वय समिति की बैठक में समाहर्त्ता ने दिए कई महत्पवूर्ण निर्देश
भारत में आत्महत्या के प्रमुख कारक क्या है?