धेनुकी पंचायत में आठ पदों के विरुद्ध चार का हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अपग्रेड हाई स्कूल में शुक्रवार को धेनुकी पंचायत के शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग की गई।जिसमें चार अभ्यार्थियों का चयन किया गया जबकि चार पदो पर अभ्यार्थी नही रहने के कारण खाली रह गया।मालूम हो की दिब्यांग अभ्यार्थियों के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित होने के कारण धेनुकी पंचायत के शिक्षक नियोजन का कार्य पूर्ण नही पाया था।इसी को लेकर शुक्रवार को कांउसलिंग की प्रक्रिया की गई।आठ पदो के विरुद्ध चार अभ्यार्थी ही चयन प्रक्रिया भाग लिए जिनका चयन कर लिया गया वही एससी एसटी व बीसी महिला व उर्दू का पद के लिए अभ्यार्थी नही रहने के कारण चयन नही हो सका।कांउसलिंग के दौरान बीडीओ राजीव रौशन,बीईओ बीआरपी कांता राम शिवकुमार राम,कवीन्द्र रेणू,रमेश सिंह,सुरेश यादव,पंचायत सचिव गणेश सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
*नागपंचमी पर नागकूप का दर्शन करने उमड़े भक्त, ऑनलाइन होगा शास्त्रार्थ*
आजादी के 75 साल बाद भी गांव में नहीं था सड़क, ग्रामीणों के अथक प्रयास से हो रहा सड़क का निर्माण
एस एच-90 नीलगाय से टकराई मोटरसाइकिल] चालक घायल
बंगरा में आठ हजार लीटर देशी शराब बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज, 8 नामजद,6 गिरफ्तार