सीवान में भाई को राधी बांधने जा रही नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को भगवानपुर पोखरा से सोन्धानी जाने वाले सूनसान मार्ग से गुजर रही एक नाबालिग लड़की को अकेला देख चार युवकों ने बलपूर्वक उठाकर बगल में हीं झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया।
नाबालिग लड़की के विरोध करने पर चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की है। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजरे रहे स्कार्पियो में बैठे लोगों ने गाड़ी रोककर आसपास देखा तो झाड़ी में एक लड़की चिल्ला रही और उसे चार युवक पकड़े हुए थे। स्कार्पियो में बैठे लोगों को आते देख चारों युवक लड़की को छोड़ मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी। थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई बली राय ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की तथा पीड़िता से पूछताछ की।
बताया जाता है कि पीड़िता अपने ननिहाल में रहती है। उसका पैतृक घर दूसरे जगह है। वह शुक्रवार की सुबह अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए इस सड़क से पैदल अकेले जा रही थी, तभी यह घटना घटी।
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता को महिला थाना पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है । महिला थाना में ही उसका बयान होगा तथा महिला थाना ही न्यायालय में प्रस्तुत करेगी ।
पीड़िता की माता तीन माह पूर्व से अपहरण के मामले में जेल में बंद है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क सुनसान होने के कारण आसपास गंजेरियों और मनचले युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।इसके कारण स्कूल जाने वाली लड़कियों को देख कर मनचले आगे पीछे करते रहते है। लोगों ने पुलिस से इस रास्ते पर गश्ती करने की मांग की।
यह भी पढ़े
प्रमुख के मनमानी के चलते अधिकारी परेशान, नहीं हो सका दूसरी बार भी उर्वरक समिति की बैठक
बिजली विभाग के लापरवाही से हो सकती है बड़ी हादसा
बालीवुड ने भी देखा है विभाजन के मंजर को
विभाजन से सिंधी समाज के लोगों ने जो पीड़ा सही वह अकल्पनीय है
सीवान: सावन मास के उतरते ही मटन,चिकन व मछलियों के दुकानों पर टूट पड़े लोग