कुख्यात मिथलेश पासवान हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार
प्रेम-प्रसंग में साजिश के तहत हुई थी हत्या, मारी गई थी दस गोलियां
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भोजपुर पुलिस ने मिथलेश पासवान हत्याकांड का चौथा आरोपित को डीआईयू टीम और कोईलवर पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार था। गिरफ्तार आरोपी गोरख महतो इब्राहिमनगर का रहने वाला है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि मिथलेश पासवान हत्या कांड में करिया महतो, राहुल यादव, विक्की महतो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्रेम-प्रसंग के विवाद में हत्या का आरोप में प्रथिमिकी बता दें कि चार जून 2024 की रात कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर सकड्डी एवं कुल्हड़िया गांव के बीच कुबेरचक निवासी मिथलेश पासवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
दूसरे दिन शव मिला था। मृतक 28 वर्षीय मिथिलेश पासवान कोईलवर थाना क्षेत्र के कुबेरचक, धनडीहां गांव वार्ड नंबर दो निवासी सुरेश पासवान का पुत्र था,अपराधियों ने काफी करीब उसे दस गोलियां मारी थी। जिसको लेकर मृतक के छोटे भाई शैलेश पासवान ने आनंद नगर निवासी प्रेमिका, इब्राहिमनगर निवासी गोरख महतो, उसके दोस्त करिया महतो, विक्की महतो, नकुल महतो अहिरपुरवा निवासी राहुल यादव और जमीरा निवासी अजीत महतो समेत सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई थी। प्रेम-प्रसंग के विवाद में आनंद नगर घर पर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़े
लूटकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अरूण नट को किया गया गिरफ्तार
मसौढ़ी से लूटपाट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार
असम में हेमंत सरकार का फैसला,गोमांस पर प्रतिबंध
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को 56993 करोड़ रुपये की सब्सिडी देती है-अश्विनी वैष्णव
चार दशक बाद भी भोपाल गैस कांड के जख्म नहीं भरे,क्यों?