चौथा स्तम्भ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडया, स्टेट डेस्क:
चौथा स्तम्भ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक प्रधान कार्यालय में हुई। औपचारिक संबोधन के बांद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.पुरुषोत्तम कुमार द्वारा नरेश प्रसाद कर्ण को राष्ट्रीय महासचिव, बैजू कुमार को राष्ट्रीय सचिव, चंद्रकांत मिश्रा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, शिवानंद गिरि को राष्ट्रीय मुख्य विधि सलाहकार, प्रकाश रंजन को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मो.कमर रिजवी को प्रदेश सचिव मनोनयन पत्र दिया गया एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
संगठन के 10 सूत्री कार्यक्रम पर विशद् चर्चा हुई। बैठक का संचालन करते हुए चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि पत्रकारों को यह संस्था कैसे मदद करेगी। वहीं विधि सलाहकार शिवानंद गिरि ने कहा कि इस संगठन के किसी भी सदस्य को हम निःशुल्क मदद करेंगे और सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ दिलाकर हम उनकी मदद करेंगें।
नव मनोनीत राष्ट्रीय महासचिव नरेश प्रसाद कर्ण ने भी अपने विचारों से संगठन को अवगत कराया। कुछ नये सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय संयोजक बैजू कुमार ने किया।
यह भी पढ़े
आंगनवाड़ी सहायिका सेविका हड़ताल को लेकर प्रधान सचिव के साथ आंगनबाड़ी संघ की हुई बैठक
छपरा से बड़ी खबर: सरयू नदी में पलटी नाव, 3 शव बरामद, 15 से अधिक लोग लापता
नवसृजित यातायात थाना का डीएम एसपी ने किया शुभारंभ
बिहार में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कहाँ होगी पदस्थापना ?
भारत की विविधता में बहुभाषावाद का क्या योगदान है?
यूपी के ठग बिहार में धाराए : बाईक की डिक्की से चांदी के नकली जेवर सहित तीन ठग गिरफ्तार
करवा चौथ व्रत आज # सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी चंद्रमा की पूजा
क्या हमें प्रति सप्ताह 70 घंटे कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिये?