शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष को भ्रातृ शोक, शिक्षक नेताओं ने किया शोक का इजहार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात के 30 वर्षीय छोटे भाई राजेश कुमार प्रभात का इलाज के क्रम में शनिवार को असामयिक निधन हो गया। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर गांव निवासी और प्रारंभिक परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रभात के छोटे भाई राजेश कुमार प्रभात लीवर और किडनी में इंफेक्शन हो गया था।जिससे शनिवार की सुबह उनका देहांत हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शिक्षक नेताओं ने शोक की लहर दौड़ गयी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शोक संदेशों से पट गया है। वहीं पूर्व मुखिया सीताराम मांझी, शिक्षक नेता हरेंद्र पंडित, सुरेंद्र पंडित,अवधेश कुमार, राजाराम मांझी,बृझन मांझी, शौकत अली आदी शिक्षक नेताओं ने शिक्षक नेता महेश प्रभात के घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना दी। वहीं शोक व्यक्त करने वालों संघ के जिला महासचिव विनोद कुमार, अनिल कुमार यादव,संतोष पंडित, दीनबंधु सिंह,गुफरान हसन,राजन सिंह,अनिल मांझी,रामनरेश राम,मेराज अली,मनीषा कुमारी, मनोज मांझी, कमाल रौशन सहित सैकड़ों शिक्षक नेता और शिक्षक शामिल हैं।
यह भी पढ़े
हम स्वार्थ के वशीभूत हैं,इसलिए निराश्रितों को भूखे सोना पड़ता है-योगीराज आर्यन गिरी
बाइक धोने के दौरान तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत.
मुंगेर गोलीकांड में मारे गए युवक के परिवार को देना होगा 10 लाख मुआवजा-सुप्रीम कोर्ट.