8 सालों से मोदी राज में भाईचारा और आजादी पर रोज हो रहे हैं हमले : रामेश्वर प्रसाद पूर्व सांसद

8 सालों से मोदी राज में भाईचारा और आजादी पर रोज हो रहे हैं हमले : रामेश्वर प्रसाद पूर्व सांसद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाकपा माले का 12 वां जिला सम्मेलन शुरू

श्रीनारद मीडिया, अनिल कुमार गुप्ता, जहानाबाद  (बिहार)

महंगाई,बेरोजगारी और बुलडोजर राज के खिलाफ भाईचारा और आजादी बचाने के लिए संघर्ष करने करना वक्त की सबसे बड़ी मांग– रामेश्वर प्रसाद

आजादी की लड़ाई के महानायकों को माल्यार्पण किया गया।

8 सालों से मोदी राज में भाईचारा और आजादी पर रोज हमले हो रहे हैं। आजादी का 75 साल हो रहा है लेकिन आज देश की सत्ता आजादी की लड़ाई के नेता गांधी के हत्यारों का दिल्ली पर राज हो गया है। जिन ताकतों ने तिरंगा को अपमानित किया और तीन रंगों को अपशगुन कहा, संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया, आज फिर देश में कंपनी राज थोपने पर तुली है- उक्त बातें पूर्व सांसद कामरेड रामेश्वर प्रसाद ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी शाह कंपनी देश की सभी प्रतिष्ठानों संस्थानों को औने पौने में नीलाम कर रही है। अडानी अंबानी के लिए अमृत का घड़ा खोल दिया गया है और छात्र युवा ,मजदूर, किसान, मेहनतकश आवाम के हिस्से में केवल बिष ही उड़ेला जा रहा है। देश एक बार फिर खतरे में है ।संविधान और संवैधानिक संस्थाएं महत्वहीन बना दी गई है। लेकिन किसानो का ऐतिहासिक संघर्ष कर तानाशाह मोदी सरकार को सबक सिखाया है। छात्र युवा और मजदूर अपने हक अधिकार के लिए बड़े पैमाने पर संगठित हो रहे हैं देश एक बार फिर एक विशाल जन आंदोलन के चौराहे पर खड़ा है।

सम्मेलन के खुला सत्र को जिला सचिव कामरेड श्रीनिवास शर्मा ने संचालन किया। खुला सत्र को राज्य कमेटी सदस्य एवं पर्यवेक्षक कामरेड रमेश सिंह, किसान महासभा के राज्य सचिव कामरेड रामाधार सिंह, घोसी विधायक कामरेड रामबली यादव, जहानाबाद सदर विधायक श्री सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक  सतीश दास, धानो देवी एएनएम कॉलेज के डायरेक्टर श्री रविकांत कुमार माले, सीपीएम

राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड दिनेश प्रसाद, नेत्री कामरेड कुंती देवी, कामरेड वसी अहमद, कामरेड हसनैन अंसारी, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड अरुण बिंद, कामरेड श्याम पांडेय, कामरेड रेनू देवी, किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड शौकीन यादव , कामरेड वेंकटेश शर्मा, कर्मचारी महासंघ गोप गुट के नेता कामरेड राम उदय कुमार ,कामरेड बासुदेव सिंह पूर्व सैनिक डॉ सुल्तान सुल्तान, अहमद कामरेड विनोद कुमार भारती, कामरेड सत्येंद्र रविदास, कामरेड दिनेश दास, कामरेड वितन मांझी, निर्माण मजदूर यूनियन के नेता कामरेड शिव शंकर प्रसाद आदि ने संबोधित किया।

यह भी पढे

जेडीयू के कई और विधायक भाजपा में होंगे शामिल–विजय सिन्हा

शिक्षक नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को किया सम्मानित

बिंदु सिंह की इलाज के दौरान मौत

आदर्श कन्या की शिक्षिका को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान  

Leave a Reply

error: Content is protected !!